Haryana JK EXIT POLLS: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में मतदान की प्रकिया खत्म होने के बाद शनिवार शाम कई मीडिया चैनल्स और रिसर्च संस्थाओं ने अपने-अपने एग्जिट पोल जारी कर दिए। हरियाणा के ज्यादातर एग्जिट पोल कांग्रेस पार्टी के लिए खुशखबरी लेकर आए। बात अगर जम्मू-कश्मीर के एग्जिट पोल्स की करें तो यहां भी कई एग्जिट पोल्स ने नेकां-कांग्रेस गठबंधन द्वारा सबसे ज्यादा सीटें जीतने का अनुमान जताया।
Haryana EXIT POLLS क्या कहते हैं? – ‘रिपब्लिक-मैट्रिज’ के एग्जिट पोल में हरियाणा में कांग्रेस को 55-62 सीट और बीजेपी को 18-24 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है। इस सर्वे में यह भी कहा गया है कि इनेलो को तीन से छह और जेजेपी को जीरो से तीन सीट मिल सकती हैं तथा अन्य के खाते में दो से पांच सीट जा सकती हैं। ‘दैनिक भास्कर’ के सर्वे के अनुसार, हरियाणा में कांग्रेस को 44-54 सीट और बीजेपी को 19-29 सीट मिल सकती है। इनेलो को एक से पांच तथा अन्य को चार से छह सीट मिलने का अनुमान है।
एग्जिट पोल्स पर क्या बोले भूपिंदर सिंह हुड्डा?
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दावा किया कि राज्य में कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। साथ ही उन्होंने दोहराया कि पार्टी के विधायकों से राय लेने के बाद आला कमान मुख्यमंत्री के चेहरे का फैसला करेगा। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, “हम पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना रहे हैं।” भूपिंदर सिंह हुड्डा (77) ने कहा, “हमारे आकलन के अनुसार मैं यह कहता रहा हूं कि हम पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं… मैंने पहले से ही कह रहा हूं कि लोगों ने कांग्रेस की सरकार बनाने का निर्णय कर लिया है।”
JK EXIT POLLS क्या इशारा करते हैं? – ‘इंडिया टुडे-सी वोटर’ के एग्जिट पोल में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस का गठबंधन जम्मू-कश्मीर में बहुमत के करीब पहुंच सकता है। इस गठबंधन को 40-48 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है और बीजेपी के खाते में 27-32 सीट जाने की संभावना जताई गई है। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) को छह से आठ सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है।
‘रिपब्लिक-मैट्रिज’ के एग्जिट में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर में बीजेपी को 28-30 सीट मिल सकती हैं और नेशनल कांफ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन के खाते में 31-36 सीट जा सकती हैं। इस सर्वे में पीडीपी को पांच से सात तथा अन्य को आठ से 16 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है। ‘दैनिक भास्कर’ के सर्वे में संभावना जताई गई है कि जम्मू-कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन को 35 से 40 और भाजपा को 20-25 सीट मिल सकती हैं। इसमें पीडीपी को चार से सात और अन्य को 12-16 सीट मिलने का अनुमान है।
एग्जिट पोल्स पर क्या बोले गुलाम अहमद मीर और उमर अब्दुल्ला?
एग्जिट पोल्स पर कांग्रेस के महासचिव गुलाम अहमद मीर ने कहा कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) गठबंधन को 55 से अधिक सीटें मिलेंगी क्योंकि विभिन्न एग्जिट पोल में कांग्रेस-नेकां गठबंधन को अधिक सीटें मिलते हुए दिखाया गया है।
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के ‘एग्जिट पोल’ के नतीजों को खारिज करते हुए शनिवार को कहा कि आठ अक्टूबर को होने वाली मतगणना के आंकड़े ही मायने रखेंगे। उमर ने X पर एक पोस्ट में कहा, “मैं चकित हूं कि टीवी चैनल एग्जिट पोल को लेकर परेशान हैं, खासकर हाल के आम चुनावों में नाकामी के बाद। मैं टीवी चैनलों, सोशल मीडिया, व्हाट्सएप आदि पर होने वाले सभी शोरगुल को नजरअंदाज कर रहा हूं, क्योंकि केवल आठ अक्टूबर के आंकड़े ही मायने रखेंगे। बाकी सब बस टाइम पास है।”