Haryana EXIT POLLS का इंतजार पूरे देश को है। हरियाणा में कांग्रेस पार्टी दावा कर रही है कि वो दस सालों के बाद आखिरकार राज्य की सत्ता में फिर से काबिज होने जा रही है। हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणाम आठ अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। इससे पहले शनिवार शाम घोषित होेने वाले एग्जिट पोल्स हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणाम पर एक अनुमान जताएंगे। आइए आपको बताते हैं हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के बाद विभिन्न मीडिया चैनल्स द्वारा घोषित किए गए एग्जिट पोल (EXIT POLLS) कितने सटीक साबित होंगे।

Haryana Vidhan Sabha Election Exit Poll 2024 LIVE: हरियाणा में कौन बनाएगा सरकार?

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2014 में ज्यादातर एग्जिट पोल्स सही साबित हुए थे, हालांकि 2019 में ये सटीक आकंड़ों का अनुमान नहीं लगा सके। 2019 EXIT POLLS में ज्यादातर चैनल्स ने बीजेपी के लिए प्रचंड बहुमत का अनुमान लगाया था लेकिन जब आंकड़े आए तो किसी भी दल को अकेले सरकार बनाने वाले आकंड़े नहीं मिले।

Haryana EXIT POLLS 2014

साल 2014 में न्यूज 24- चाणक्य ने कांग्रेस पार्टी को दस, बीजेपी को 45 और इनेलो को 23 सीटें मिलने का अनुमान जताया था। टाइम्स नाउ ने कांग्रेस को 15, बीजेपी को 37 और इनेलो को 28 के आसपास सीटें मिलने का अनुमान जताया था। इसके अलावा एबीपी न्यूज- नीलसन ने कांग्रेस को दस, बीजेपी को 46 और इनेलो को 29 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की थी। इंडिया टीवी-सी वोटर ने कांग्रेस को दस, बीजेपी को 37 और इनेलो को 28 सीटें मिलने का अनुमान जताया था। इन पोल में बीजेपी को औसतन 43 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था, जबकि इंडियन नेशनल लोकदल को 27 सीटें और कांग्रेस को 13 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया था।

Haryana Vidhan Sabha Election Exit Poll 2024 LIVE: हरियाणा में कौन बनाएगा सरकार?

क्या थे वास्तविक परिणाम? – हरियाणा में साल 2014 में बीजेपी ने कांग्रेस पार्टी के दस सालों का शासन खत्म कर दिया था। साल 2014 विधानसभा चुनाव के जब परिणाम आए तो बीजेपी को 47 और कांग्रेस पार्टी को 15 सीटें मिलीं। इसके अलावा इनेलो को 19 और अन्य दलों को नौ सीटें हासिल हुई थीं।

Haryana EXIT POLLS 2019

बात अगर साल 2019 के हरियाणा एग्जिट पोल्स की करें तो इंडिया टुडे-एक्सिस के एग्जिट पोल को छोड़कर लगभग सभी चैनल्स ने बीजेपी के लिए प्रचंड बहुमत का अनुमान जताया था लेकिन जब नतीजे आए तो बीजेपी बहुमत के आकंड़े से चूक गई। 2019 में इंडिया टुडे-एक्सिस के एग्जिट पोल में बीजेपी को 38, कांग्रेस को 36 और अन्य दलों को आठ सीटें मिलने का अनुमान जताया गया था। टीवी 9 – भारतवर्ष के एग्जिट पोल में बीजेपी को 47, काग्रेस को 23 और अन्य दलों को 20 सीटें मिलने की बात कही गई थी। इसके अलावा न्यूज 18-IPSOS के एग्जिट पोल में बीजेपी को 75, कांग्रेस को दस और अन्य दलों को पांच सीटें मिलने का अनुमान जताया गया था। हालांकि जब रिजल्ट आए तो बीजेपी को 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 40, कांग्रेस को 31 और अन्य दलों को 19 सीटें मिली थीं।