हरियाणा में विधानसभा चुनाव में कुछ ही दिन शेष हैं। ऐसे में राजनीतिक पार्टियां जनता को लुभाने के लिए ताबड़तोड़ रैलियां कर रही हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हरियाणा के करनाल मे एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे । इस जनसभा में राजनाथ सिंह ने राफेल को लेकर बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि राफेल हवा से हवा में ही नहीं हवा से जमीन पर भी मार करती है। मैं अभी फ्रांस राफेल विमान लेने गया था। यह हमारी सेना को और मजबूती देता है। बालाकोट एयर स्ट्राइक का जिक्र करते हुए राजनाथा सिंह ने कहा कि अगर हमारे पास राफेल लड़ाकू विमान होता तो मुझे लगता है कि हमें बालाकोट एयर स्ट्राइक के लिए पाकिस्तान की जमीन पर जाकर आतंकियों की सफाया करने की जरूरत नहीं होती। हम भारत में बैठकर आतंकी ठिकानों का हम सफाया कर देते। बड़ी संख्या में लोगों को मार सकते। इस दौरान राजनाथ सिंह ने यह भी कहा कि अगर पाकिस्तान से आतंकवाद पर लगाम नहीं लग पा रही है तो पाकिस्तान में हम सेना भेजकर पाकिस्तान की मदद करने को तैयार हैं।
राजनाथ सिंह ने शस्त्र पूजन पर हुए विवाद को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राफेल को जब मैं लेने गया, मैं साधारण परिवार का, हमारा जो स्वाभाव था उसके अनुसार मैंने कहा कि हमको यह नई फाइटर प्लेन मिल रही है। ताकतवर प्लेन हमको मिल रही है। बकायदा हमको इसकी पूजा करनी चाहिए। मैंने राफेल पर ओम् लिखा और रक्षा बांधा , नरियल फोड़ा। कांग्रेस ने इस पर भी विवाद खड़ा कर दिया।
Defence Minister Rajnath Singh, in Haryana’s Karnal: If we had Rafale fighter aircraft with us, then I think we need not have gone to Pakistan for Balakot airstrike. We could have eliminated terror camps there, even while sitting in India. pic.twitter.com/hfRwuyL8UT
— ANI (@ANI) 13 October 2019
कांग्रेस ने कहा कि ये तो साम्प्रदायिक हो गए। ओम लिखने पर विवाद खड़ा कर दिया। क्या अपने घरों में ओम नहीं लिखा जाता है। क्या इस पर कांग्रेस के लोगों को आपत्ति होनी चाहिए। कांग्रेस के बयान से पाकिस्तान को ताकत मिलती है। इसलिए मैं चाहता हूं कि इस चुनाव में इन लोगों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाना चाहिए। गौरतलब है कि हाल ही में राजनाथ सिंह देश के लिए पहला राफेल लेने फ्रांस गए थे। इस दौरान उन्होंने में दशहरे के मौके पर शस्त्र पूजन किया और राफेल में उड़ान भरी थी।
