Haryana Assembly Election 2024 Chunav Seat: हरियाणा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इस बार के विधानसभा चुनाव में सीधा मुकाबला भाजपा और कांग्रेस का देखने को मिल रहा है। इस बार के चुनाव में कई सीटों पर मुकाबला काफी कड़ा देखने को मिलने वाला है। ऐसी ही एक सीट है नारनौंद।

नारनौंद सीट जनरल कैटेगरी वाली है और यहां पर किसानों की संख्या सबसे ज्यादा है। यहां की अर्थव्यवस्था भी कृषि पर काफी ज्यादा निर्भर रहती है, इस पूरे क्षेत्र को ग्रामीण माना जाता है। ऐसे में यहां का वोटर भी अपने स्थानीय मुद्दों के आधार पर ही वोटिंग करता है। इस सीट को लेकर कहा जाता है कि यहां पर जाट, दलित और दूसरे समुदाय के लोग रहते हैं, लेकिन सबसे ज्यादा भूमिका जाटों की मानी जाती है।

नेतापार्टीवोट
रामकुमार गौतमजेजेपी73435
कैप्टन अभिमन्युबीजेपी61406
बलजीत सिहागकांग्रेस8245

अगर पिछले विधानसभा चुनाव नतीजे की बात करें तो नारनौंद सीट से जेजेपी के रामकुमार गौतम ने एक आसान जीत दर्ज की थी। उस चुनाव में उन्होंने भाजपा के कैप्टन अभिमन्यु को हराने का काम किया था। वहीं कांग्रेस के बलजीत सियाग तीसरे नंबर पर रहे थे और उन्हें मात्र 8245 वोट हासिल हुए।

अगर 2014 के चुनाव पर चला जाए तो चुनाव में बीजेपी ने बाजी मारते हुए जीत दर्ज की थी। तब बीजेपी के प्रत्याशी कैप्टन अभिमन्यु ने जीत दर्ज की थी। एक बार फिर बीजेपी ने अब कैप्टन अभिमन्यु को मौका दिया है, आईएनएलडी ने उम्मेद सिंह लोहान को मौका दिया है, आम आदमी पार्टी की तरफ से रणवीर सिंह लोहान मैदान में खड़े हैं।