Haryana Election Result: हरियाणा में किंगमेकर बनने की भूमिका में निकली आम आदमी पार्टी (AAP) का खाता भी खुलता हुआ नहीं दिख रहा है। 89 सीटों पर लड़ने वाली अरविंद केजरीवाल की पार्टी को दो फीसदी से भी कम वोट शेयर मिले हैं। पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन के बीच AAP की बागी राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने जख्म पर नमक छिड़कने का काम किया है। स्वाति ने केजरीवाल का नाम लिए बगैर कहा कि उनके गृह राज्य में जमानतें भी नहीं बच रही हैं।

स्वाति मालीवाल ने यह भी आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के वोट काटे हैं। मालीवाल ने कहा कि सिर्फ़ कांग्रेस से बदला लेने के लिए हरियाणा में उतरे। मुझपे BJP एजेंट होने के झूठे आरोप लगाए, ख़ुद आज INDIA अलायन्स से ग़द्दारी करके INC की वोट काट रहे हैं!

मालीवाल ने आगे कहा कि सब छोड़ो, विनेश फोगाट तक को हराने के लिए प्रत्याशी उतारा। क्यों ऐसा हाल आ गया है कि अपने गृह राज्य में ज़मानतें नहीं बचा पा रहे? अभी भी वक्त है, अहंकार छोड़ो, धुंधली आँखों से पर्दा हटाओ, ड्रामा मत करो और जनता के लिए काम करो।

जेल से जमानत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल, उनकी पत्नी सुनीता, दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, राज्यसभा सांसद संजय सिंह समेत कई नेताओं ने हरियाणा में काफी पसीना बहाया था।

LIVE: हरियाणा में बीजेपी ने बनाई 51 सीटों पर बढ़त, विनेश 5000 वोटों से आगे J&K में NC सबसे बड़ी पार्टी, कांग्रेस को झटका

यहां गौर करने वाली सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अरविंद केजरीवाल मूलरूप से हरियाणा के हैं। इस बात को प्रमुखता से जनता के सामने रखते हुए उन्होंने समर्थन की अपील की थी। केजरीवाल ने इस बात को कई बार जनता के सामने प्रमुखता से रखा। साथ ही लोगों से समर्थन की अपील की।

केजरीवाल ने रोड शो के दौरान दावा किया था कि हरियाणा में उनके समर्थन के बिना किसी की सरकार नहीं बन पाएगी। पिछले विधानसभा चुनाव में भी पार्टी के लिए हरियाणा में परिणाम निराशाजनक रहे थे।

AAP के हरियाणा प्रभारी सुशील गुप्ता ने कहा है कि उनकी पार्टी ने पूरी मजबूती से चुनाव लड़ा। उन्होंने यह चुनाव बेहद विपरीत परिस्थितियों में लड़ा। उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों के चयन के समय तक पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल जेल में बंद थे। पार्टी का कहना है कि यदि केजरीवाल को पहले जमानत मिल जाती तो नतीजे कुछ और ही होते।