पल्लवी सिंघल
हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के बेटे चंद्र मोहन बिश्नोई को पंचकूला विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। पंचकूला से चुनाव नामांकन के समय दिए हलफनामें में चंद्रमोहन ने अपनी कुल संपत्ति 69.26 करोड़ रुपये बताई है। इसमें चल और अचल संपत्ति शामिल है।
बिश्नोई की कुल संपत्ति पंचकूला से चुनाव मैदान में उतरे आईएनएलडी के करुणदीप चौधरी (88.02 लाख), स्वराज इंडिया की मधु आनंद (3.08 करोड़) और जेजेपी के अजय गौतम (1.17 करोड़) से अधिक है। शनिवार को विपक्षी खेमे के इलेक्शन एजेंट बीबी सिंघल ने कांग्रेस पार्टी पर नियमों का उल्लंघन करने के लिए चंद्रमोहन की उम्मीदवारी खारिज करने की मांग की है।
शिकायत में कहा गया है कि नामांकन करने के दौरान निर्धारित सीमा से अधिक लोगों ने नामांकन कार्यालाय में प्रवेश किया। यह शिकायत भाजपा उम्मीदवार ज्ञान चंद गुप्ता की तरफ से दर्ज की गई है। इस संबंध में कांग्रेस के प्रवक्ता रविंद्र रावल ने कहा कि यदि निर्वाचन आयोग की तरफ से नोटिस जारी किया जाता है तो हम उसका जवाब देंगे।
इससे पहले हलफनामे के अनुसार चंद्रमोहन जहां साल में औसतन 10 से 12 लाख रुपये कमाते हैं वहीं, उनकी पत्नी सीमा की वार्षिक आय 1 से दो लाख रुपये सालाना है। सीमा ने वित्त वर्ष 2017-18 में 8 लाख रुपये अर्जित किए। इसके अलावा बिश्नोई के पास 3.92 लाख रुपये मूल्य का 100 ग्राम सोना है। सीमा बिश्नोई के पास 41.16 लाख रुपये का 1050 ग्राम सोना है।
कांग्रेस उम्मीदवार को पास हिसार में खेती की जमीन, अमरावती इन्क्लेव में दुकान, पीरमुछल्ला में एक घर, जुआनापुर में एक रॉयल पार्क फार्म्स है। उनका रिहायशी इलाका करीब 60.64 करोड़ रुपये का है। चंद्रमोहन की पत्नी ने खैराज आयरन स्टील, एसआरबी इन्वेस्टमेंट और प्रोपर्टीज के साथ ही ब्राइट स्टार होटल प्राइवेट लिमिटेड में 5.63 करोड़ रुपये का निवेश किया हुआ है।
हलफनामे के अनुसार बिश्नोई ने अपने बेटे को 87 लाख रुपये का लोन दे रखा है। वहीं चंद्रमोहन की पत्नी सीमा ने उन्हें 95.45 लाख रुपये का लोन दिया हुआ है। परिवार के पास मर्सिडीज बेंज, मारुति सियाज और एक फोर्ड एंडेवर है।इन कारों का मूल्य 1.15 करोड़ रुपये है।
