Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ बीजेपी को सरकार बचाने की बड़ी चुनौती है तो वहीं कांग्रेस ने भी अपना एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है। बीजेपी ने अपने मौजूदा 40 विधायकों में से कई विधायकों के टिकट काट दिए हैं। वहीं कांग्रेस ने भी अपने जिताऊ उम्मीदवार पर दांव लगाया है। बीजेपी की गढ़ कही जाने वाली कोसली सीट का कुछ ऐसा ही हाल है। जहां से बीजेपी ने अपने मौजूदा विधायक का टिकट काटकर अनिल यादव को प्रत्याशी बनाया है। जबकि कांग्रेस ने जगदीश यादव को चुनावी मैदान में उतारा है।

कोसली विधानसभा सीट रेवाड़ी जिले में आती है। जबकि लोकसभा के अनुसार यह सीट रोहतक में आता है। वर्तमान में इस पूरे इलाके में कांग्रेस का प्रभाव ज्यादा देखने को मिल रहा है हालांकि बीते लोकसभा चुनाव की बात करें तो कोसली विधानसभा से कांग्रेस और बीजेपी की स्थिति थी। इस बार लड़ाई कांग्रेस और बीजेपी के बीच जोरदार माना जा रहा है।

केवल एक बार जीत पाई है कांग्रेस

साल 2008 में ये कोसली विधानसभा पहली पर अस्तित्व में आई थी। जिसके बाद साल 2009 में पहली बार चुनाव हुआ जिसमें जीत कांग्रेस को मिली और राव यदुवेन्द्र सिंह चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे। उस चुनाव में उन्होंने इस समय के कांग्रेस उम्मीदवार जगदीश यादव को हराया था। उस चुनाव में भी अनिल यादव बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में थे। उस चुनाव में अनिल को महज 3713 वोट मिले थे। जबकि राव यदुवेन्द्र सिंह को 47,896 वोट मिले थे।

साल 2014 में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में पूरा हरियाणा बीजेपी के रंग में रंगा हुआ था। इस दौरान यह बीजेपी ने यहां से ब्रिकम सिंह ठेकेदार को उम्मीदवार बनाया तो वहीं कांग्रेस ने उस समय जगदीश यादव को उम्मीदवार बनाया था। जबकि साल 2019 में बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बदल दिया और लक्ष्मण सिंह यादव को अपना उम्मीदवार बना दिया। इस चुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस के पूर्व विधायक रहे राव यदुवेन्द्र सिंह को करीब दोगुने अंतर से हराया था।

इस चुनाव में देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस-बीजेपी में किसका पलड़ा भारी होगा। क्योंकि बीते लोकसभा चुनाव कांग्रेस ने जबरदस्त वापसी की है। इसलिए कांग्रेस अलग जोश में नजर आ रही है। हालांकि बीजेपी ने प्रत्याशी बदलकर अपना दांव चल दिया है।