Haryana  Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के तहत कलानौर विधानसभा क्षेत्र में भी प्रचार तेज है। कांग्रेस ने इस सीट से शकुंतला खटक को मैदान में उतारा है, वहीं बीजेपी ने रेनू डाबला पर भरोसा जताया है। आम आदमी पार्टी की ओर से इस सीट पर नरेश बागड़ी चुनाव लड़ रहे हैं। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 5 अक्टूबर को होना है और नतीजे 8 अक्टूबर को सामने आएंगे। यहां जानिए कलानौर विधानसभा के बारे में और क्या रहे हैं पिछले चुनावों के नतीजे?

कलानौर विधानसभा 2019 के नतीजे

कलानौर विधानसभा से 2019 के चुनाव में कांग्रेस की उम्मीदवार शकुंतला खटक जीती थीं। वह इस बार भी कांग्रेस की ओर से मैदान में हैं। 2019 में उन्हें कुल 62151 वोट मिले थे वहीं भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रामावतार बाल्मीकि कुल 51527 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे और 10624 वोटों से हार गए थे।

कलानौर विधानसभा चुनाव-2019
उम्मीदवार का नामपार्टीवोट
1 शकुंतला खटकCongress62151
2 रामावतार बाल्मीकि
BJP

51527

2009 और 20014 में भी शकुंतला खटक ने दर्ज की थी जीत

कलानौर विधानसभा में 2009 में भी कांग्रेस की उम्मीदवार शकुंतला जीती थीं और उन्हें कुल 52142 वोट मिले थे। वहीं उनके सामने भारतीय राष्ट्रीय लोकदल के उम्मीदवार नागा राम कुल 24282 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे और वे 27860 वोटों से हार गए थे।

2014 में भी शकुंतला खटक जीती थीं, तब उन्हें कुल 50451 वोट मिले थे वहीं भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राम अवतार बाल्मीकि कुल 46479 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे।