Haryana  Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के तहत बादली विधानसभा पर सभी राजनीतिक दल प्रचार कर रहे हैं। इस सीट से कांग्रेस ने कुलदीप वत्स को मैदान में उतारा है, बीजेपी ने ओम प्रकाश धनखड़ और आम आदमी पार्टी ने हैप्पी लोचाब को उम्मीदवार बनाया है। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 5 अक्टूबर को होगा, नतीजे 8 अक्टूबर को सामने आएंगे। बादली विधानसभा के बारे में जानने के लिए यह आर्टिकल पढ़ें। 

बादली विधानसभा चुनाव: 2019

बादली विधानसभा पर 2019 के चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार कुलदीप वत्स जीते थे, उन्हें पार्टी ने इस बार भी मैदान में उतारा है। कुलदीप वत्स को कुल 45441 वोट मिले थे वहीं भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार ओमप्रकाश धनखड़ कुल 34196 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे और 11245 वोटों से हार गए थे। एक बार फिर यही दोनों प्रत्याशी मैदान में हैं। 

बादली विधानसभा चुनाव-2019

उम्मीदवार का नामपार्टीवोट
1कुलदीप वत्सCongress45441
2 ओमप्रकाश धनखड़
BJP

34196

ओमप्रकाश धनखड़ ने कुलदीप वत्स को हराया था

हरियाणा विधानसभा चुनाव-2014 में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार ओम प्रकाश धनखड़ ने 41549 वोट हासिल कर उस वक़्त निर्दलीय चुनाव लड़े कुलदीप वत्स को 9266 वोटों से हराया था।

कुलदीप वत्स को तब 32283 वोट मिले थे। इस चुनाव में कांग्रेस चौथे नंबर पर रही थी और पार्टी के विधायक नरेश कुमार हार गए थे। इस बार आम आदमी पार्टी के मैदान में आने से चुनाव रोचक हो गया है।