Haryana Assembly Election Vidhan Sabha Chunav Seat: हरियाणा चुनाव को लेकर इस बार जबरदस्त तैयारी देखने को मिल रही है। सभी पार्टियों ने जोरदार प्रचार कर रखा है, कई सीटों पर कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। अगर हरियाणा की अटेली विधानसभा सीट की बात करें तो इसे भी काफी अहम माना जाता है। पिछले विधानसभा चुनाव में यानी की 2019 में भारतीय जनता पार्टी ने अटेली सीट से जीत दर्ज की थी।
पिछली बार के नतीजे
पिछले विधानसभा चुनाव में अटेली सीट से बीजेपी ने सीताराम यादव को उतारा था जिन्हें 55793 वोट मिले थे। दूसरे तरफ बीएसपी के कैंडिडेट अतर लाल दूसरे पायदान पर रहे थे। बड़ी बात यह है कि अटेली को बीजेपी का मजबूत गढ़ माना जाता है, 2014 में भी पार्टी के संतोष यादव ने काफी आसानी से इस सीट को अपने नाम कर लिया था।
पार्टी | नेता | वोट |
बीजेपी | सीताराम यादव | 55793 |
बसपा | अतर लाल | 37837 |
वैसे पिछले दो चुनाव से लगातार भाजपा ने यह सीट जीती है, लेकिन अगर और पीछे चला जाए तो कांग्रेस से लेकर आई आईएलडी तक को इसी सीट पर जीतने का मौका मिला है। 2009 के चुनाव में कांग्रेस की अनीता यादव ने अटेली सीट पर जीत दर्ज की थी। इसी तरह 2005 में कांग्रेस के सोमवीर सिंह ने भी जीत का परचम लहरा दिया था।
सीट का जातीय समीकरण
अटेली सीट की खास बात यह है कि यहां पर ग्रामीण आबादी काफी ज्यादा है। ऐसा कहा जाता है कि एक बड़े ग्रामीण क्षेत्र का प्रतिनिधित्व अटेली सीट करती है। इस सीट के जातीय समीकरण की बात करें तो यहां पर यादव वोट काफी निर्णायक माने जाते हैं, हरियणा की राजनीति में अहीर वोट भी कहा जा सकता है। इसके अलावा दलित वोटों की अच्छी संख्या अटेली सीट पर देखने को मिल जाती है, इस वजह से ही बीएसपी भी एक फैक्टर रहती है। पिछले चुनाव में भी बीएसपी सेंकड नंबर पर रही थी।
इस बार कौन मैदान में?
इस बार के चुनाव की बात करें तो बीजेपी ने राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती सिंह राव को चुनावी मैदान में उतार दिया है। उनका मुकाबला कांग्रेस की अनिका यादव से होने वाला है। आम आदमी पार्टी ने भी इस सीट से सुनील यादव को उतार मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है।