Haryana Assembly Election 2024: 10 साल के शासन के बाद हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी को कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है क्योंकि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने खूब दम दिखाया था और पार्टी से 5 सीटें छीन ली थीं। वैसे तो हरियाणा के लिहाज से हर एक सीट अहम हैं, उनमें से एक सीट नारायणगढ़ विधानसभा भी है। यह अंबाला जिले में आती है। यहां मुख्य टक्कर कांग्रेस और बीजेपी के बीच होगी, जहां पिछली बार कांग्रेस ने विजय पताका फहराई थी।

हरियाणा विधानसभा के लिहाज से अहम नारायणगढ़ की इस सीट पर बीजेपी ने अपना दांव पवन सैनी पर लगाया है, जबकि कांग्रेस ने सीटिंग विधायक शैली चौधरी को ही फिर से चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं आम आदमी पार्टी ने इस सीट से चुनाव में मैदान के लिए आखिरी समय में गुरुपाल सिंह को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। अब यह देखना होगा कि इन तीन प्रमुख दलों के बीच नारायणगढ़ की जनता अपने समर्थन की मुहर किस पर लगाती है।

पार्टीउम्मीदवार
बीजेपीपवन सैनी
कांग्रेसशैली चौधरी

2019 के क्या थे नतीजे?

पिछले यानी साल 2019 के विधानसभा चुनाव का जिक्र करें तो उस चुनाव में यह सीट कांग्रेस के पास रही थी। यहां से कांग्रेस की शैली जीती थी। शैली चौधरी ने बीजेपी के प्रत्याशी सुरेंदर राणा को 20,600 वोटों के बड़े मार्जिन से हराया था। तीसरे नंबर पर यहां राम सिंह ढिल्लों रहे थे। उन्हें महज 18 के करीब वोट मिले थे। खास बात यह है कि 2014 में यह सीट वर्तमान बीजेपी नेता और सीएम नायब सिंह सैनी ने जीती थी।

पंचकूला में बीजेपी लगाएगी जीत की हैट्रिक या कांग्रेस बिगाड़ेगी खेल? समझिए क्या कहते हैं सीट के समीकरण

हरियाणा विधानसभा चुनाव
उम्मीदवार का नाम पार्टी वोट
1सुरेंदर राणा बीजेपी32870
2शैली चौधरीकांग्रेस53470

2014 के चुनाव नतीजे

साल 2014 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो मोदी लहर में हुए इस चुनाव में नारायणगढ़ की यह सीट बीजेपी नेता और वर्तमान में राज्य के सीएम नायब सिंह सैनी ने जीती थी। उन्हें इस सीट से 55931 वोट मिले थे। दूसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी राम किशन रहे थे। उन्हें 31,570 वोट मिले थे। बात तीसरे नंबर की करें तो उसमें बीएसपी प्रत्याशी का नाम आता है। उन्हें 30,736 वोट मिले थे।