Haryana Elections 2019: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला था। हालांकि बीजेपी को सबसे ज्यादा सीटें मिली थी। शुक्रवार को इस बात की तस्वीर साफ हो गई कि हरियाणा में किसकी सरकार बनने जा रही है। दरअसल, शुक्रवार की रात बीजेपी प्रमुख अमित शाह, हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर, जेजेपी के प्रमुख दुष्यंत चौटाला ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता कर गठबंधन का ऐलान किया।
अमित शाह ने कहा कि प्रदेश का सीएम बीजेपी से होगा और उप मुख्यमंत्री का पद जेजेपी के हिस्से जाएगा। ऐसे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि दुष्यंत चौटाला प्रदेश के उप मुख्यमंत्री होंगे। गौरतलब है कि इस विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 40 सीटें मिली थीं। वहीं, कांग्रेस को 31, जेजेपी को 10 और अन्य को 9 सीटें मिली हैं। अमित शाह ने कहा कि 26 ़अक्टूबर को राज्यपाल से मिलकर गठबंधन सरकार बनाने का दावा पेश करेगा।
#WATCH Delhi: BJP-JJP address the media at BJP President-HM Amit Shah’s residence. #HaryanaAssemblyPolls. https://t.co/c6huK8CGKL
— ANI (@ANI) October 25, 2019
इस दौरान जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा को स्थाई सरकार देने के लिए बीजेपी और जेजेपी का साथ आना जरूरी है। मैं अमित शाह और जेपी नड्डा का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा। हमारी पार्टी ने तय किया है कि हरियाणा की बेहतरी के लिए स्थाई सरकार की जरूरत है।
