हरियाणा चुनाव में मिली अप्रत्याशित हार के बाद से कांग्रेस आगबबूला है। एक तरफ तो पार्टी का हाईकमान स्थानीय ईकाई से नाराज बताया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ उसकी तरफ से चुनाव आयोग पर भी गंभीर आरोप लगा दिए गए हैं। एक बार फिर ईवीएम टैंपरिंग का मुद्दा गरमा गया है। जोर देकर बोला गया है कि कई सीटों पर खेल हुआ। कांग्रेस की तरफ से पहले ऐसी 7 सीटों की लिस्ट दी गई थी, अब 13 और सीटें उसमें जोड़ दी गई हैं।

एक जारी बयान में जयराम रमेश ने कहा कि हमारी तरफ से ईसी को एक अपडेटेड मेमो दिया गया है, जिसमें बताया गया है कि चुनावी प्रक्रिया में गंभीर अनियमितताएं देखने को मिलीं। हम उम्मीद करते हैं कि चुनाव आयोग इस मामले का संज्ञान लेगा और उचित फैसले करेगा। अब जानकारी के लिए बता दें कि जिन 13 सीटों को लेकर हरियाणा कांग्रेस ने आपत्ति दर्ज की है, उन सभी उनकी हार हुई।

कांग्रेस के मुताबिक इंद्री, बड़खल, फरीदाबाद, नलवा, रानिया, पटौदी, पलवल बल्लभगढ़, बरवाला, उचाना कला, घरौंदा, कोसली, बादशाहपुर सीट को लेकर कांग्रेस ने आपत्ति दर्ज करवाई है। उनके मुताबिक इन सीटों पर भी ईवीएम को लेकर समस्याएं रही हैं, शिकायतें आई हैं। कांग्रेस तो यहां तक तर्क दे रही है कि जिन सीटों पर ईवीएम की बैटरी ज्यादा थी, वहां बीजेपी की जीत हुई, वहीं जहां कम रही वहां कांग्रेस हार गई।

हरियाणा चुनाव के नतीजे

इस बार के हरियाणा नतीजों की बात करें तो बीजेपी को 48 सीटें मिली हैं, वहीं कांग्रेस 37 सीटों पर सिमट गई। तमाम एग्जिट पोल कह रहे थे कि कांग्रेस की सरकार बनने वाली है, लेकिन यहां बड़ा खेल हुआ और नतीजे पूरी तरह अलग आए। अब बीजेपी की सरकार बनी है और नायब सिंह सैनी मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं।