हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है और इसके साथ ही राज्य में राजनैतिक सरगर्मियां भी काफी बढ़ गई है। फिलहाल टिकट बंटवारे पर सभी की निगाहें लगी हुई हैं। इसी बीच हरियाणा भाजपा ने फैसला किया है कि मौजूदा विधायकों-सांसदों, मेयर और जिला परिषद के प्रमुखों के रिश्तेदारों को पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों में टिकट नहीं देगी। इसके साथ ही पार्टी ने यह भी फैसला किया है कि 75 साल से ज्यादा उम्र वाले उम्मीदवारों के नामों पर भी विचार नहीं किया जाएगा।
बता दें कि भाजपा की हरियाणा चुनाव समिति की रविवार को बैठक हुई। सूत्रों के अनुसार, कई सासंदों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने अपने रिश्तेदारों के लिए पार्टी के टिकट की मांग की है। इसके बाद ही पार्टी ने उक्त फैसला किया है। उल्लेखनीय है कि पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम मनोहर लाल खट्टर अपनी जनसभाओं में विपक्षी पार्टियों कांग्रेस, इनेलो, जननायक जनता पार्टी पर परिवारवाद की राजनीति को बढ़ावा देने के लिए हमलावर रहे हैं। यही वजह है कि भाजपा ने खुद परिवारवाद की राजनीति को बढ़ावा नहीं देने का फैसला किया है।
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, राज्य में पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि ‘ हमने सांसदों, मेयर और जिला परिषद के प्रमुखों के रिश्तेदारों को आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं देने का फैसला किया है। यहां तक कि विधायकों को भी कहा गया है कि जब तक इमरजेंसी ना हो, तब तक वह अपने परिवार के सदस्यों के लिए टिकट की मांग ना करें।’
पार्टी नेताओं के अनुसार, ‘भाजपा में परिवारवाद की राजनीति के लिए कोई जगह नहीं है और जो लोग पार्टी की विचारधारा के लिए समर्पित हैं, उन्हें ही चुनाव मैदान में उतारा जाएगा।’ भाजपा नेताओं को लगता है कि ‘नेताओं के रिश्तेदारों को टिकट देने से पार्टी कार्यकर्ताओं में गलत संदेश जाएगा।’ एक नेता के अनुसार, ‘पार्टी अपने कार्यकर्ताओं की, जो संगठन के प्रति समर्पित हैं और काफी मेहनत करते हैं, उनकी बेइज्जती नहीं करना चाहती।’
बता दें कि 90 सदस्यों वाली हरियाणा विधानसभा के लिए आगामी 21 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। वहीं 24 अक्टूबर को चुनाव के नतीजों का ऐलान होगा। पीएम मोदी और सीएम मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में भाजपा ने राज्य में 75 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। हालिया लोकसभा चुनाव में हरियाणा में भाजपा ने जिस तरह से सभी 10 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की, उससे भाजपा की राज्य में मजबूती का अंदाजा लगाया जा सकता है।

