हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो गई है। 8 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी और नतीजे सामने आएंगे। इस बीच एग्जिट पोल्स के आंकड़े सामने आ चुके हैं। हरियाणा में लगभग सभी एग्जिट पोल्स में कांग्रेस की बड़ी जीत की भविष्यवाणी की गई है। यानी 10 साल बाद कांग्रेस की वापसी की संभावना है। तो वहीं जम्मू कश्मीर में एक बार फिर से त्रिशंकु विधानसभा के आसार हैं।

वहीं अगर हम हरियाणा के 2014 और 2019 के एग्जिट पोल्स पर नजर डालें तो 2014 में लगभग सभी एग्जिट पोल में बीजेपी की जीत की भविष्यवाणी की गई थी। तो वहीं 2019 में भी सभी ने जीत की भविष्यवाणी की थी। हालांकि 2019 में बीजेपी को अकेले दम पर बहुमत नहीं मिला था। वहीं जम्मू कश्मीर में आखिरी बार 2014 में विधानसभा चुनाव हुए थे। उस दौरान एग्जिट पोल्स के अनुसार पीडीपी को सबसे बड़ी पार्टी बताया गया था।

हरियाणा के पिछले एग्जिट पोल के नतीजे

औसतन चार एग्जिट पोल ने भविष्यवाणी की थी कि भाजपा 90 सीटों वाली विधानसभा में 46 सीटों के बहुमत के आंकड़े से कुछ पीछे रह जाएगी। इन चुनावों में जहां भाजपा को औसतन 43 सीटें जीतने का अनुमान लगाया गया था, वहीं इंडियन नेशनल लोक दल (INLD) के 27 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर रहने की भविष्यवाणी की गई थी। जबकि कांग्रेस 13 सीटों के साथ तीसरे स्थान पर रहने की भविष्यवाणी की गई थी।

नतीजों के अनुसार बीजेपी 47 और कांग्रेस ने 15 सीटें जीतीं थी। वहीं INLD को 19 सीट मिली थी। न्यूज 24-चाणक्य और एबीपी न्यूज-नीलसन ने बीजेपी को अकेले दम पर बहुमत दिखाया था। टाइम्स नाउ और इंडिया टीवी-सीवोटर ने कांग्रेस की जीत का सही अनुमान लगाया, जबकि न्यूज 24-चाणक्य ने आईएनएलडी के सीटों की ठीक भविष्यवाणी की थी।

हालांकि 2019 में ज्यादातर एग्जिट पोल्स में भाजपा की प्रचंड जीत की भविष्यवाणी की गई थी और कुछ ने 70 से अधिक सीटों पर जीत का अनुमान लगाया था। लेकिन त्रिशंकु विधानसभा में समाप्त हुआ, जिसमें सभी दल बहुमत का आंकड़ा पार करने में विफल रहे। औसतन आठ एग्जिट पोल में भाजपा को 61 सीटों का अनुमान लगाया गया है, जबकि कांग्रेस के 18 सीट की बात कही गई थी। हालांकि भाजपा को केवल 40 सीटें और कांग्रेस को 31 सीटें मिलीं। इनमें से सात सर्वेक्षणों में अनुमान लगाया गया कि भाजपा अकेले ही बहुमत का आंकड़ा छू लेगी। जबकि न्यूज़एक्स-पोलस्ट्रैट ने भविष्यवाणी की थी कि भाजपा 75-80 सीटें जीतेगी, केवल इंडिया टुडे-एक्सिस ने कहा कि वह 32-44 सीटें जीतेगी और बहुमत से दूर रहेगी।

जम्मू-कश्मीर के पिछले एग्जिट पोल के नतीजे

2014 में जब पिछली बार जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव हुआ था, तो सी-वोटर एग्जिट पोल ने भविष्यवाणी की थी कि 87 सदस्यीय सदन में कोई भी पार्टी 44 सीटों के बहुमत के आंकड़े को पार नहीं कर पाएगी। एग्जिट पोल ने पीडीपी को 32-38 सीटों के साथ टॉप पर रखा था, उसके बाद भाजपा को 27-33, एनसी को 8-14 और कांग्रेस को 4-10 सीटें मिली थीं। अंत में पीडीपी ने 28 सीटें, बीजेपी ने 25, एनसी ने 15 और कांग्रेस ने 12 सीटें जीतीं थी।