चुनाव से पहले बॉलीवुड से जुड़ी किसी दिग्गज हस्ती या खेलों से जुड़े किसी बड़े नाम के राजनीतिक दलों से जुड़ने को लेकर कयासों का दौर जारी रहता है। ऐसी ही कुछ अटकलें पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले लगाई जा रही हैं जिसमें क्रिकेटर हरभजन के भाजपा में शामिल होने की बात कही जा रही है। हालांकि, क्रिकेटर ने इन खबरों को खारिज किया है।
पंजाब चुनाव को लेकर जारी सियासी घमासान के बीच, भाजपा में शामिल होने की अटकलों को हरभजन सिंह ने खारिज किया है और इन्हें ‘फेक न्यूज’ बताया। एक मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया था कि पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले हरभजन सिंह और युवराज सिंह भाजपा में शामिल हो सकते हैं। हरभजन ने इन अटकलों को फेक न्यूज बताया है। हालांकि, पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह की तरफ से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
टर्बनेटर के नाम से महशूर, हरभजन सिंह के बारे में इस तरह की खबरें पहले भी आ चुकी हैं। साल 2017 के विधानसभा चुनाव के पहले भी ऐसी खबरें आईं थीं कि हरभजन सिंह कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं। उस वक्त भी हरभजन सिंह ने उन अटकलों को खारिज किया था।
दरअसल, हरभजन सिंह ने तीन साल पहले एक इंटरव्यू के दौरान राजनीति में आने को लेकर दिलचस्पी दिखाते हुए कहा था कि उन्हें कोई पार्टी पेशकश देती है तो वो राजनीति में जरूर आएंगे। उन्होंने तब कहा था कि वे पंजाब के लोगों के लिए कुछ करना चाहते हैं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं टर्बनेटर
वहीं, भाजपा में शामिल होने की हालिया अटकलें उनके रिटायमेंट को लेकर आईं खबरों के बाद सामने आई हैं। पीटीआई की खबर में दावा किया गया है कि ऑफ स्पिनर जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। हालांकि, वह आईपीएल 2022 के दौरान एक फ्रैंचाइजी के सहयोगी स्टाफ के अहम सदस्य के रूप में नजर आएंगे। बता दें कि आईपीएल 2021 के पहले चरण में हरभजन ने कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए कुछ मैच खेले थे लेकिन दूसरे चरण में खेले गए मुकाबलों में अंतिम ग्यारह में वे अपनी जगह नहीं बना पाए थे।
