Hansi (Haryana) Vidhan Sabha Election/Chunav Result 2024: हरियाणा चुनाव के हांसी सीट के नतीजे आ चुके हैं। शुरुआती रुझान में कांग्रेस के राहुकल मक्कर आगे चल रहे थे। लेकिन अंत में बीजेपी के विनोद भयाना ने भारी मतों के साथ विजयी हो गए हैं। उन्होंने कांग्रेस के राहुल मक्कर को करीब 21460 हजार वोटों से हरा दिया है।

LIVE: J&K Election Result Constituency Wise | Haryana Election Results 2024 Constituency Wise

नामपार्टीवोट
विनोद भयानाबीजेपी78686
राहुल मक्करकांग्रेस57226

हांसी एक जनरल कैटेगरी वाली सीट है और पहले हिसार लोकसभा क्षेत्र के अंदर में आती थी। पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो इस सीट पर भाजपा ने एक बड़ी जीत दर्ज की थी। पिछले चुनाव में बीजेपी के विनोद भयाना ने JNJP के राहुल मक्कर को हरा दिया था। उस चुनाव में विनोद भयाना ने 22260 वोट हासिल किए थे। अगर 2014 विधानसभा चुनाव की बात करें तो तब रेणुका बिश्नोई ने उस सीट को अपने नाम किया था, तब उन्होंने आईएनएलडी के उम्मीदवार उमेद सिंह लोहान को एक निर्णायक अंतर से हरा दिया था।

हांसी सीट को लेकर कहा जाता है कि यहां पर SC समाज के अच्छे खासे वोट हैं। आंकड़े बताते हैं कि 23.34% यहां पर पिछड़े समाज के वोटर हैं, इसी तरह इस सीट पर शहरी की तुलना में ग्रामीण वोटर ज्यादा माने जाते हैं। 60 फीसदी से ज्यादा यहां पर ग्रामीण आबादी है। इसके अलावा जाट समुदाय तो इस सीट पर भी अपनी निर्णायक भूमिका निभाता है। अब इस बार एक तरफ बीजेपी पिछड़े समाज के वोटर पर फोकस कर रही है तो कांग्रेस को जाट समुदाय से सारी उम्मीद है।