26/11 मुंबई हमले के मास्‍टरमाइंड हाफिज सईद ने पठानकोट जैसे और हमलों की चेतावनी दी है। सईद ने पाक अधिकृत कश्‍मीर में रैली के दौरान पठानकोट एयरबेस पर हमले की तारीफ करते हुए इस तरह के और हमलों का समर्थन किया। रैली में सर्इद ने कहा,’ भारतीय सेना के आठ लाख जवान कश्‍मीरियों का नरसंहार कर रहे हैं। क्‍या उन्‍हें अपने बचाव में पठानकोट जैसे हमले करने का अधिकार नहीं है।’

Read Alsoप्रतिबंध के बावजूद पाक चैनल ने हाफिज सईद को टॉक शो में दिखाया, रद्द हो सकता है लाइसेंस

सर्इद ने कश्‍मीरी आतंकी सलाहुद्दीन की भी तारीफ करते हुए कहा,’ तुम लोगों ने केवल एक पठानकोट देखा। इस तरह के हमलों की संख्‍या और बढ़ सकती है।’ गौरतलब है कि सलाहुद्दीन के आतंकी संगठन यूनाइटेड जिहाद काउंसिल ने पठानकोट हमले की जिम्‍मेदारी ली थी।

Read AlsoJ&K में लहराए गए पाकिस्‍तान, ISIS के झंडे, प्रदर्शनकारियों ने हाफिज सईद के पोस्‍टर लेकर की पत्‍थरबाजी

सईद की रैली के दाैरान मौजूद लोगों ने ‘कश्‍मीर की आजादी तक जंग जारी रहेगी’ और ‘जिहाद के लिए तैयार हैं’ जैसे नारे लगाए। पिछले महीने पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले में सात जवान शहीद हुए थे। साथ ही कई जवान घायल हुए थे। इस हमले के बाद भारत और पाकिस्‍तान के बीच विदेश सचिव स्‍तर की बातचीत टल गर्इ थी।