तुगलकाबाद में गुरु रविदास मंदिर ध्वस्त करने का मामला सियासी रंग लेने लगा है। इस घटना के विरोध में दलितों ने बुधवार (21 अगस्त) को दिल्ली में हिंसक प्रदर्शन किया, जिसके बाद भीम पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर समेत 95 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। गुरुवार को यह मामला दिल्ली विधानसभा तक पहुंच गया। आम आदमी पार्टी ने उसी जगह रविदास का भव्य मंदिर बनाने का प्रस्ताव पास किया। इस दौरान आम आदमी पार्टी के विधायक अजय दत्त ने मंदिर ढहाए जाने के विरोध में अपनी शर्ट फाड़ डाली।
यह है मामला: दिल्ली के अम्बेडकर नगर से विधायक अजय दत्त ने संत रविदास के एक मंदिर को ढहाए जाने के विरोध में गुरुवार को दिल्ली विधानसभा के बाहर अपनी कमीज फाड़ डाली। आप विधायक ने कहा, ‘‘अगर भारतीय जनता पार्टी हमें जीने नहीं देना चाहती है तो उसे हमें डंडों से मारना चाहिए।’’
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर तोड़ा गया मंदिर: बता दें कि तुगलकाबाद स्थित रविदास मंदिर को दिल्ली विकास प्राधिकरण ने उच्चतम न्यायालय के आदेश पर ढहा दिया था। कोर्ट ने अपने आदेश में डीडीए से कहा था कि एक ही दिन में विवादित जमीन को खाली कराया जाए और ढांचे को हटा दिया जाए।
दलितों ने किया हिंसक प्रदर्शन: मंदिर ढहाने के विरोध में बुधवार को दलित प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर जबरदस्त प्रदर्शन किया। इससे दिल्ली के विभिन्न भागों में यातायात ठहर गया था। प्रदर्शनकारी केंद्र सरकार से मंदिर को दोबारा बनाए जाने की मांग कर रहे थे। प्रदर्शन के दौरान दलित हिंसक हो गए, जिसमें पुलिसकर्मियों सहित कई लोग घायल हो गए थे।
[bc_video video_id=”6013759573001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
दलित बोले- खून-खराबे के लिए भी तैयार: रविदास मंदिर टूटने पर दलित समुदाय के लोगों ने कहा कि केंद्र सरकार को यह मंदिर दोबारा बनवाना चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता है तो हम खून-खराबा होगा। हम खून-खराबे के लिए तैयार हैं।