दो नेपाली महिलाओं से बलात्कार के कथित मामले में आरोपी सऊदी अरब के राजनयिक ने बुधवार को भारत छोड़ दिया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बताया, जानकारी मिली है कि सऊदी अरब के राजनयिक मजीद हसन असुर भारत छोड़ कर चले गए हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बताया कि नेपाली नौकरानियों से दुष्कर्म का आरोपी प्रथम सचिव मजीद हसन अशूर भारत छोड़कर जा चुका है। बताते चलें कि भारत छोड़ने से पहले आरोपी राजनयिक सऊदी दूतावास में शरण लिए हुए था। गौरतलब है कि रेप की पीडि़त नेपाली महिलाएं पहले ही देश छोड़कर नेपाल वापस लौट गई हैं।

उन्होंने बताया कि वियना कन्वेंशन में पारित नियमों के प्रावधानों के तहत राजनयिक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही थी। नेपाल की दो महिलाओं ने सऊदी अरब के राजनयिक पर बंदी बनाकर बलात्कार करने का अरोप लगया था।

इस बीच, गुड़गांव पुलिस ने दावा किया कि दो नेपाली महिलाओं को बहला-फुसला कर दिल्ली लाने वाले एजेंट गिरफ्तारी से बचने के लिए देश से किसी भी समय भाग सकता है।

लेकिन पुलिस ने यह भी कहा कि वह उसके खिलाफ तब तक कोई कार्रवाई नहीं कर सकती जब तक कि विदेश मंत्रालय की 9 सितंबर को भेजी गई विस्तृत रिपोर्ट पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आ जाती।

इस एजेंट की पहचान अनवर के रूप में हुई है जो दिल्ली से काम करता है और पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में घरेलू सहायिकाएं उपलब्ध कराता है।