गुड़गांव पुलिस ने दो लोगों की हत्या के आरोप में 23 साल के युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने केवल ‘टाइमपास’ के लिए कत्ल किए हैं। पुलिस संदीप नाम के इस युवक को पिछले पांच महीने से ढूंढ़ रही थी। जब आरोपी से पुलिस ने पूछा कि तुमने हत्या क्यों की तो उसने बताया कि बस हो गया। आरोपी के चेहरे पर पछतावा नजर नहीं आ रहा था, वह मुस्करा रहा था।

सदर पुलिस स्टेशन के एसएचओ विजय कुमार ने बताया कि उसने पहली हत्या पिछले साल नवंबर में की थी और दूसरी हत्या कुछ दिन पहले एयर फोर्स स्टेशन के पीछे ट्रांसपोर्ट नगर के खेतों में की है। हमने एक नाबालिग को भी गिरफ्तार किया है, जो इन हत्याओं में इसके साथ था।

स्कूल छोड़ चुका संदीप गुड़गांव के नाहरपुर रूपा गांव का रहने वाला है। उसके पड़ोसियों के मुताबिक उसका निकनेम ‘टाइम पास’ है क्योंकि वह अक्सर अपने घर के बाहर ही बैठा रहता था और उधर से निकलने वाले लोगों से झगड़ा करता रहता था। पूछताछ के दौरान संदीप ने पुलिस को बताया कि उसने दोनों हत्याओं के दौरान शराब पी रखी थी।