Gulf of Aden में मर्चेंट शिप पर मिसाइल अटैक हुआ है। उस हमले के बाद शिप की तरफ से सबसे पहले भारतीय नौसेना से मदद मांगी गई जिसके बाद INS विशाखापट्टनम ने तुरंत मौके पर पहुंच अपनी कार्रवाई शुरू की। बताया जा रहा है कि Marlin Luanda नाम की मर्चेंट शिप पर यमन के मिलिट्री संगठन Houthis ने मिसाइल हमला किया।

बड़ी जानकारी मिल रही है कि जिस मर्चेंट शिप पर हमला किया गया, उसमें 22 भारतीयों के साथ एक बांग्लादेशी क्रू मौजूद था। अभी के लिए किसी के भी जख्मी या मरने की खबर नहीं है, लेकिन मर्चेंट शिप में आग जरूर लगी है। इस पूरी घटना को लेकर नौसेना ने जारी बयान में कहा कि मर्चेंट शिप Marlin Luanda की तरफ से 26 जनवरी की रात को एक डिस्ट्रेस कॉल आई थी। मिसाइल ड्रिस्ट्रॉयर INS विशाखापट्टनम गर्ल्फ ऑफ एडन में तैनात था, ऐसे में उसने ही तुरंत रिस्पॉन्ड किया। इस समय एमवी पर 22 भारतीय और एक बांग्लादेशी क्रू मौजूद है।

जानकारी के लिए बता दें कि इस समय अमेरिका और ब्रिटेन ने Houthi के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक जारी रखी है। ये कार्रवाई भी इसलिए की जा रही है क्योंकि Houthi द्वारा लाल सागर में कई मर्चेंट शिप्स पर लगातार हमले किए जा रहे हैं। अब इसी कड़ी में फिर हमला हुआ है और इस बार भारतीय नौसेना ने तुरंत मदद पहुंचाने का काम किया है।

इससे पहले सोमालिया तट पर एक ‘एमवी लीला नॉरफॉक’ (MV LILA NORFOLK) नाम के जहाज को डकैतों ने हाईजैक कर लिया था। तब भी INS चेन्नई और साथ में INS त्रिशूल ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया था। उस कार्रवाई की वजह से ही उस जहाज को भी मुक्त करवाया गया और डकैतों को भी पकड़ा गया।