अहमदाबाद शहर में लगे एक पोस्टर ने गुजरात को फिर से चर्चा में ला दिया है। इस पोस्टर में गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल के साथ इस्लामिक चिन्ह की तस्वीर लगी है। इसके साथ में कुरान के एक संदेश का उल्लेख किया गया है।

गुजरात सरकार के गौसेवा और गौचर विकास बोर्ड की ओर जारी पोस्टर में कुरान गौ रक्षा की बात कहती है, कहा गया है। इसके माध्यम से बीफ (गाय का मांस) न खाने की सलाह भी दी गई है। दरअसल जन्माष्टमी के अवसर पर मुस्लिमों को शुभकामना संदेश देने के लिए इन पोस्टरों का इस्तेमाल किया गया है।

सहयोगी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, पोस्टर में कहा गया है, “कुरान में इस बात का जिक्र है कि बीफ (गाय का मांस) खाने से कई तरह की बीमारियां पैदा होती हैं। सभी को गाय का सम्मान करना चाहिए।”

वहीं दूसरी ओर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने इस बात को गलत बताया है। इस संबंध में बोर्ड के सदस्य मुफ्ती अहमद देवलावी ने कहा, ‘कुरान में कहीं भी इस बात का जिक्र नहीं है। यह मुस्लिमों को भ्रमित करने की साजिश लग रही है।’

एक अन्य मुस्लिम नेता गुलाम मुहम्मद कोया ने भी कुरान में बीफ खाने की मनाही संबधी बातों से इंकार किया। जबकि गौसेवा और गौचर विकास बोर्ड के चेयरमैन डॉ. वल्लभभाई कठीरिया ने कहा, ‘मुझे 20 पेजों में कुरान की आयतों का अनुवाद मिला, जो हिंदी और गुजराती में है।’