गुजरात पुलिस ने नक्सली कमांडर माडवी हिडमा की तारीफ करने के आरोप में एक आदिवासी युवक को गिरफ्तार किया है। इस शख्स का नाम परेश राठवा है। परेश राठवा की उम्र 31 साल है और वह मूल रूप से छोटा उदेपुर जिले के कावंत तालुका का रहने वाला है।

आंध्र प्रदेश पुलिस ने एक ऑपरेशन में लगभग एक महीने पहले माडवी हिडमा को मार गिराया था।

परेश राठवा ने कुछ दिन पहले एक रील बनाई थी और इसमें हिडमा को फ्रीडम फाइटर बताया था। राठवा ने यह रील सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर की थी।

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए 12 नक्सली, 3 जवान शहीद

पुलिस का कहना है कि परेश राठवा के सोशल मीडिया अकाउंट की छोटा उदेपुर जिले की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के द्वारा लगातार निगरानी की जा रही थी। कावंत पुलिस स्टेशन में इस संबंध में एफआईआर भी दर्ज हुई थी।

एसपी ने क्या कहा?

छोटा उदेपुर जिले के एसपी इम्तियाज शेख ने कहा, ‘परेश राठवा ने इंस्टाग्राम पर रील पोस्ट की थी जिसमें वह हिडमा को फ्रीडम फाइटर बताकर उनकी तारीफ कर रहा था।’ एसपी ने कहा कि राठवा की पोस्ट से देश की संप्रभुता को चुनौती मिली है और इससे देश की आंतरिक एकता और सुरक्षा को भी खतरा पैदा हुआ है।

एसपी ने कहा कि आदिवासी युवाओं को सोशल मीडिया की चकाचौंध, लाइक्स और फॉलोवर्स के लालच से सावधान रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस तरह की रील पोस्ट करने या या कॉमेंट करने से पहले फैक्ट्स की जांच जरुर कर लें वरना आप कानूनी मुश्किल में फंस सकते हैं।

इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की तमाम अलग-अलग धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

MMC जोन में नक्सिलयों को बड़ा झटका, एक करोड़ के इनामी सहित 12 ने किया सरेंडर