कांग्रेस एक के बाद एक कई राज्यों में कथित रूप से वोट चोरी का मुद्दा जोर-शोर से उठा रही है। अब गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राज्य की बीजेपी सरकार पर वोट चोरी करने का आरोप लगाया है।

कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल की नवसारी लोकसभा सीट के एक विधानसभा क्षेत्र में 30,000 फर्जी वोटर मिले हैं।

वोट चोरी के मामले में अब राहुल ने कौन सा बम फोड़ा?

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अमित चावड़ा ने कहा कि अगर पूरे राज्य की वोटर लिस्ट की जांच की जाए तो करीब 62 लाख फर्जी नाम सामने आ सकते हैं। चावड़ा ने कहा कि पार्टी अब मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के विधानसभा क्षेत्र घाटलोदिया की वोटर लिस्ट की जांच करेगी।

चावड़ा ने कहा, “गुजरात में सवाल उठ रहा है कि क्या कोई व्यक्ति एक वोट डाल रहा है या कई वोट डाल रहा है। इसकी पुष्टि के लिए हमने एक विधानसभा सीट चौरयासी से जांच शुरू की, जो केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल की लोकसभा सीट नवसारी के अंतर्गत आती है। इस क्षेत्र में 6 लाख 9 हज़ार मतदाता हैं, जिनमें से प्राथमिक जांच में हमने 2 लाख 40 हज़ार मतदाताओं की जांच की। जांच के बाद पता चला कि 12.3% मतदाता फर्जी हैं…और शायद यही वजह है कि सीआर पाटिल रिकॉर्ड मतों से जीत रहे हैं।”

चावड़ा ने कहा कि इस सीट पर 30 हजार वोटर संदिग्ध या फर्ज़ी पाए गए। उन्होंने कहा कि कल्पना कीजिए कि अगर एक विधानसभा क्षेत्र में यह स्थिति है तो पूरे राज्य में क्या होगा। चावड़ा ने इस दौरान सूची से कथित तौर पर कुछ संदिग्ध और फर्ज़ी मतदाताओं के नाम भी पढ़े।

चावड़ा ने कहा कि वोट चोरी अब राष्ट्रीय मुद्दा बन गया है और गुजरात का सच सामने आ गया है। गुजरात में कांग्रेस ने 31 अगस्त को इस मुद्दे पर ‘डोर-टू-डोर’ अभियान शुरू करने का फैसला किया है। विपक्ष के नेता राहुल गांधी कथित वोट चोरी के मुद्दे पर बिहार में वोटर अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं।

राहुल गांधी का SIR पर वार, बिहार में दशकों बाद चुनावी एजेंडा सेट कर रही है कांग्रेस