अर्थव्यवस्था में आयी गिरावट के चलते केन्द्र की मोदी सरकार पहले ही निशाने पर है, जीएसटी कलेक्शन से भी उसे झटका लगा है। बता दें कि अगस्त माह में जीएसटी कलेक्शन 1 लाख करोड़ रुपए से गिरकर 98 हजार करोड़ रुपए के आंकड़े पर पहुंच गया है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, जुलाई माह में जीएसटी कलेक्शन 1,02,083 करोड़ रुपए रहा था, जो कि अगस्त में लुढ़ककर 98,202 करोड़ रुपए पर आ गया है।
इसमें से CGST से 17,733 करोड़, SGST से 24,239 करोड़, IGST से 48,958 करोड़ रुपए , आयात पर लगने वाले जीएसटी से 24,818 करोड़ रुपए और सेस कलेक्शन से 7,273 करोड़ रुपए का कलेक्शन हुआ है। हालांकि बीते साल अगस्त के मुकाबले इस साल अगस्त में कलेक्ट हुए जीएसटी में बढ़ोत्तरी हुई है। बता दें कि बीते साल अगस्त माह में कुल 93,960 करोड़ रुपए का जीएसटी कलेक्शन हुआ था।
गौरतलब है कि जुलाई से लेकर अगस्त, 2019 के बीच 75.80 लाख कुल जीएसटी रिटर्न भरे गए थे, जिनसे कुल राजस्व 40,898 करोड़ रुपए मिला था। माना जा रहा है कि अर्थव्यवस्था में गिरावट का असर भी जीएसटी कलेक्शन पर पड़ा है। वित्तीय वर्ष 2020 के बजट के अनुसार, मासिक जीएसटी कलेक्शन 1.14 लाख करोड़ रुपए है।
बता दें कि बीते 6 सालों में भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है। हाल ही में सामने आए आंकड़ों के अनुसार, देश की विकास दर लुढ़कर 5 प्रतिशत पर पहुंच गई है।