कांग्रेस पार्टी के सांसदों की ओर से लगातार पीएम नरेंद्र मोदी सरकार का विरोध जारी है जिस वजह से लोकसभा सदन बार-बार स्थगित हो जाता है। लेकिन आज राज्यसभा में विपक्ष के भारी हंगामे के बीच सरकार ने मंगलवार को जीएसटी बिल पेश कर दिया।
हालांकि, कांग्रेसी सदस्यों के शोर-शराबे की वजह से कार्यवाही भले ही बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई हो लेकिन बिल पेश हो चुका है। ये खबर मिली है कि सरकार बिल पास करने के लिए एक विशेष सत्र बुलाएगी।
वहीं संसद में उपस्थित सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह ने कांग्रेस को गतिरोध बंद करने का अल्टीमेटम दे डाला। उन्होंने कांग्रेसी सांसदों को कहा कि सरकार का विरोध बंद करो, बहुत हो गया अगर अब भी बंद नहीं किया तो आगे वे कांग्रेस का साथ नहीं देंगे। मुलायम सिंह के संसद के दौरान अच्छे रवैये के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने भी सपा सुप्रीमो की तारीफ की है।
गौरतलब है कि कांग्रेस सांसदों के लगातार हंगामे से लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन काफी नाराज हैं। उन्होंने मंगलवार को कहा, ये 40 लोग 440 का हक मार रहे हैं। यह सही नहीं है। कैमरा घुमा दो ताकि देश भी देख ले कि ये लोग कैसे हंगामा कर रहे हैं। जबसे मनसून सत्र शुरू हुआ है तभी से कांग्रेस ललितगेट, व्यापमं घोटाले को लेकर प्रदर्शन कर रही थी।
कांग्रेस प्रवक्ता आनंद शर्मा ने कहा, ‘प्रधानमंत्री हर मुद्दे पर बोलते हैं, पर करप्शन के आरोपों पर चुप हैं। उनका अहंकार ही संसद न चलने के लिए जिम्मेदार है। हम जीएसटी बिल के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन उसे पेश करने के लिए तय प्रॉसेस नहीं अपनाई गई।’ बता दें कि देश भर में एक टैक्स सिस्टम लाने वाला जीएसटी बिल यूपीए सरकार के समय से ही पेंडिंग है।