एक्टर गोविंदा की तबीयत बिगड़ गई है, सीने में दर्द के बाद उन्होंने महाराष्ट्र में जारी अपने रोड शो को बीच में ही छोड़ दिया। वे महाराष्ट्र चुनाव के लिए प्रचार करने के लिए पहुंचे थे, रोड शो में भारी भीड़ भी थी, लेकिन तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें बीच में ही जाना पड़ गया। बताया जा रहा है कि गोविंदा शिवसेना उम्मीदवार किशोर पाटिल के लिए प्रचार करने पहुंचे थे, उनकी तरफ से पीएम मोदी की भी जमकर तारीफ की गई।
तबीयत को लेकर गोविंदा ने क्या बताया?
लेकिन रोड शो के बीच में जब उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई, उन्होंने खुद ही अपने समर्थकों को इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यहां के लोगों से मुझे काफी प्यार मिला है। मेरी तबीयत इस समय ठीक नहीं है, मेरे सीने में दर्द हो रहा है, अब मैं कोई जोखिम नहीं लेना चाहता हूं, इसलिए बीच में ही रोड शो छोड़कर मुंबई जाना पड़ेगा। मैं आप सभी से माफी मांगता हूं।
बंटेंगे तो कटेंगे नारे का हश्र ‘400 पार’ जैसा?
अभी के लिए बताया जा रहा है कि गोविंदा को एक अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है, लेकिन उनकी सेहत को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ रही है। इससे पहले भी अपनी खराब सेहत की वजह से गोविंदा को अस्पताल के चक्कर काटने पड़े हैं।
d
i
ो
गोविंदा को कैसे लगी थी गोली?
अब जानकारी के लिए बता दें कि कुछ समय पहले ही गोविंदा ने शिवसेना ज्वाइन की थी। उनकी तरफ से लोकसभा चुनाव के दौरान शिंदे की पार्टी के लिए जमकर प्रचार भी किया गया। लेकिन फिर कुछ दिन पहले एक हादसे में उन्होंने खुद ही गलती से अपने पैर में गोली मार ली और उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ गया। इस समय भी उनकी रीकवरी जारी है, लेकिन चुनाव की वजह से उन्हें प्रचार के लिए बाहर निकलना पड़ रहा है।