सरकार ने बुधवार को लोकसभा में कहा कि राष्ट्रीय प्रतीकों के अपमान के मामले में तुरंत कार्रवाई की जाती है और देश का दृढ़संकल्प है कि राष्ट्रीय प्रतीकों का अपमान नहीं होने दिया जाएगा। विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर ने बुधवार को जनक राम के प्रश्न के उत्तर में बताया कि आॅनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेजॉन द्वारा गत 11 जनवरी को तिरंगे के अपमान का मामला सामने आया था जिस पर सरकार ने तत्काल कार्रवाई की और उसके सकारात्मक परिणाम सामने आए। ऐसे मामलों से निपटने के लिए कोई अंतरराष्ट्रीय कानून नहीं है लेकिन कंपनी ने अपनी भूल को स्वीकार किया था और अमेजॉन के कंट्री हैड ने विदेश मंत्रालय को माफीनामा भेजा। अकबर ने कहा कि अमेजॉन ने इस घटना के बाद एक सॉफ्टवेयर भी बनाया है जो पहले ही इस तरह के मामलों पर नजर रखेगा ताकि दुरुपयोग नहीं हो। उन्होंने कहा, ‘इस देश और इस सदन का दृढ़संकल्प है कि राष्ट्रीय प्रतीकों का अपमान नहीं होने दिया जाएगा।’ छत्तीसगढ़ के दुर्ग से सांसद ताम्रध्वज साहू ने स्वच्छता मिशन के तहत कचरा पेटियों में महात्मा गांधी की तस्वीर का मामला उठाया तो मंत्री ने अपनी बात दोहराई कि इस मामले में कानून के तहत हर जगह पालन किया जाता है।

विकास के लिए दीर्घकालिक रणनीति पर काम जारी : केंद्र सरकार ने बुधवार को बताया कि देश के चहुुंमुखी विकास के लिए दीर्घकालिक योजनाएं तैयार की जा रही हैं और इस पहल के लिए विभिन्न पक्षों से विचार विमर्श की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। आवास और शहरी गरीबी उपशमन राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान बताया कि देश के सर्वांगीण विकास के लिए 2030 तक 15 वर्ष के परिप्रेक्ष्य के साथ दीर्घकालिक योजना, राष्ट्रीय विकास एजंडा को हासिल करने के लिए सात वर्षीय कार्यनीति और तीन वर्षीय कार्ययोजना तैयार की जा रही है। राज्यों और अन्य पक्षधारकों के साथ परामर्श किया गया है।

मुख्यमंत्रियों के तीन उप समूहों ने रिपोर्ट पेश कर दी है जिन्हें क्रियान्वित किया जा रहा है। ये उप समूह केंद्र प्रायोजित योजनाओं को तर्कसंगत बनाने, कौशल विकास और स्वच्छ भारत अभियान से संबंधित हैं। राव ने बताया कि कृषि विकास और भारत में गरीबी उन्मूलन से संबंधित दो कार्यदलों ने भी अपनी सिफारिशें को अंतिम रूप दे दिया है। इन सभी योजनाओं और पहलों को संबंधित मंत्रालयों के माध्यम से लागू किया जा रहा है।

भाजपा सांसद का फेसबुक पेज हैक : लोकसभा में भाजपा सदस्य भोला सिंह ने बुधवार को प्रश्नकाल के दौरान कहा कि देश में साइबर अपराध बढ़ रहे हैं और उनके भी फेसबुक पेज को हैक कर लिया गया है। इस संबंध में उन्होंने पुलिस थाने में भी शिकायत की लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने हैकरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की ताकि भविष्य में इस प्रकार के मामले पर रोक लगाई जा सके। इस पर संचार राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि सरकार सदस्य की शिकायत को देखेगी।