दूरसंचार विभाग (DoT) ने नौ से अधिक स‍िम कार्ड रखने वाले लोगों के कनेक्‍शन कट करने का आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार कहा गया है कि नौ से अधिक सिम होने की स्थिति में सिम को सत्यापित (Verification of SIM Card) करने और सत्यापित न होने की स्थिति में आपका एक नंबर के अलावा सभी नंबर बंद हो जाएंगे। वहीं जम्‍मू- कश्‍मीर और उत्‍तर पूर्व में रहने वाले लोगों के लिए छह सिम कार्ड रखने का लिमिट दिया गया है। इससे अधिक रखने पर पुन: सत्‍यापन कराना होगा।

इन वजहों से उठाया गया कदम
आदेश में जानकारी दी गई है कि ग्राहकों को उन सभी नंबरों में से किसी एक नंबर का ही चुनाव करने को दिया जाएगा। बाकी के सभी स‍िमकार्ड बंद कर दिए जाएंगे। दूरसंचार विभाग ने टेलीकॉम कंपनियों से उन सभी फ़्लैग किए गए मोबाइल कनेक्शन को डेटाबेस से हटाने के लिए कहा है, जो इस्‍तेमाल नहीं हो रहे हैं। बताया गया है कि यह कदम यह कदम वित्तीय अपराधों, अजीब कॉल, स्वचालित कॉल और धोखाधड़ी गतिविधियों की घटनाओं को रोकने के लिए उठाया गया है।

45 दिनों के भीतर सभी सेवाएं हो जाएंगी बंद
जम्‍मू- कश्‍मीर व उत्‍तर पूर्व राज्‍य में 6 व अन्‍य जगहों पर नौ सिम कार्ड से अधिक होने की स्थिति में सत्‍यापन जल्‍द करानी होगी। नहीं तो आपके सिमों पर 30 दिनों के भीतर आउटगोइंग व डेटा सेवाओं सहित निलंबित कर दी जाएगी। वहीं 45 दिनों के भीतर आने वाली अन्‍य सेवाएं भी निलंबित हो जाएंगी। यदि कोई ग्राहक पुन: सत्यापन के लिए नहीं आता है, तो फ़्लैग किए गए नंबर को 60 दिनों के भीतर निष्क्रिय कर दिया जाएगा, जिसकी गणना 7 दिसंबर से की जाएगी।

यह भी पढ़ें: माइलेज की टेंशन हो जाएगी खत्‍म! 75 हजार से भी कम कीमत में Hero का यह Electric Scooter देगा 210 किलोमीटर की रेंज

इसके अलावा अगर सुरक्षा एजेंसियों द्वारा कोई नंबर चिन्हित किया गया है तो उसपर आउटगोइंग सुविधाएं 5 दिनों के भीतर निलंबित कर दी जाएंगी, 10 दिनों के भीतर आने वाली और 15 दिनों के भीतर पूरी तरह से डिस्कनेक्ट हो जाएगी।