समाजवादी पार्टी के देवरिया-कुशीनगर से विधान परिषद के प्रत्याशी डॉ कफील खान ने द कश्मीर फाइल्स को अच्छी फिल्म बताया है। गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज के ऑक्सीजन कांड में घिरने वाले कफील खान ने कहा कि द कश्मीर फाइल्स फिल्म अच्छी है, इसे सबको देखना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि गोरखपुर हॉस्पिटल ट्रेजेडी पर भी फिल्म बननी चाहिए।
2017 में गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी से 63 बच्चों की जान चली गई थी। इस मामले में कफील खान को आरोपी बनाया गया था और उनकी गिरफ्तारी भी हुई थी। गौरतलब है कि मामले के सामने आने के बाद से ही कफील खान बर्खास्त चल रहे हैं। इस दौरान वो लगातार योगी सरकार के खिलाफ मुखर रहे हैं।
गोरखपुर हॉस्पिटल ट्रेजेडी पर भी बने मूवी: इस बीच समाजवादी पार्टी ने उन्हें देवरिया से एमएलसी चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया है। ऐसे में गुरुवार को प्रचार के लिए वो देवरिया पहुंचे थे। यहां उनसे फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, यह फिल्म अच्छी है, इसे सबको देखना चाहिए। वहीं उनसे सवाल किया गया कि अखिलेश यादव लखीमपुर फाइल्स बनाने की बात कर रहे हैं। इस पर खान ने कहा कि गोरखपुर हॉस्पिटल ट्रेजेडी पर भी मूवी बनानी चाहिए।
मोदी-योगी से नहीं डरते: कफील खान ने कहा कि पीएम ने पिछले सात सालों में पहली बार किसी फिल्म को प्रमोशन किया है। वो ऐसा क्यों कर रहे हैं, समझ नहीं आता। कफील खान ने कहा कि फिल्में मनोरंजन के लिए बनाई जाती हैं। देवरिया पहुंचे कफील खान ने कहा कि वो सीएम योगी और पीएम मोदी से नहीं डरते हैं।
कैसे मिला सपा का टिकट: सपा की तरफ से उम्मीदवार बनाये जाने को लेकर कफील खान ने बताया कि वो अखिलेश यादव को समाजवादी पार्टी द्वारा चुनावों में किये गये प्रदर्शन पर बधाई देने गये थे। वहां उनसे अखिलेश यादव ने पूछा वो उनकी कैसे मदद कर सकते हैं?
इसपर कफील खान ने कहा, “मेरा सपना है कि यूपी और बिहार के बॉर्डर पर एक चैरिटेबल अस्पताल का निर्माण हो। क्योंकि गोरखपुर की तरह बिहार में भी चमकी बुखार का प्रकोप अधिक है और इससे कई मौतें होती हैं। अगर अस्पताल बनने से लोगों को इलाज मिलेगा। इसपर अखिलेश यादव ने कहा कि आप राजनीति में क्यों नहीं आते? एमएलसी बन जाइए, उसके बाद आप लोगों की सेवा कर सकते हैं, कोई अड़चन नहीं आएगी।”