गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर पर हुए हमले के आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी का एक वीडियो सामने आया है कि जिसमें वह कहता दिखाई दे रहा है कि CAA-NRC में मुसलमानों के साथ गलत हुआ। इसी को लेकर वह गुस्से में आ गया और उसने गोरखनाथ मंदिर में घुसकर हमला कर दिया। इस मुद्दे पर टीवी डिबेट के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा गोरखनाथ मंदिर में हमले के आरोपी मुर्तजा की मानसिक हालत का हवाला देने वालों पर भड़क गए और कहा कि कश्मीरी पंडितों को बेघर किया गया तो उन्होंने मस्जिदों पर हमले तो नहीं किए।

‘आजतक’ के डिबेट शो ‘दंगल’ के दौरान संबित पात्रा ने मुर्तजा का बचाव करने वालों पर निशाना साधते हुए कहा, “ये केवल हिंदुस्तान में ही होता है कि ये एक दलील बनती है कि आतंकवाद का भी ‘एक्सक्यूज’ हो सकता है- मुसलमानों के ऊपर सीएए लग गया, एनआरसी होने वाला है, इसलिए कुछ लोगों का आतंकवादी बनना जायज है?”

भाजपा नेता ने कहा, “अगर कोई सीएए और एनआरसी को लेकर आतंकवादी बन जाए तो मैं कहूंगा कि पांच लाख कश्मीरी पंडितों को इसी देश में बेघर कर दिया गया, कितने कश्मीरी पंडित होंगे जिन्होंने बंदूक उठाई, कितने कश्मीर पंडित आतंकी बने, कितने कश्मीरी पंडितों ने मस्जिदों पर हमले किए? मस्जिदों से कहा गया था कि अपनी महिलाओं को छोड़कर यहां से चले जाओ, या तो मर जाओ या कन्वर्ट हो जाओ। एक भी कश्मीरी पंडित ने मस्जिद पर हमला नहीं किया और न ही कोई करेगा।”

संबित पात्रा ने आगे कहा कि आतंकवाद भी एक मानसिकता है और विक्षिप्त मानसिकता है। इसके बाद एंकर चित्रा त्रिपाठी ने एआईएमआईएम के प्रवक्ता वारिश पठान से पूछा कि, एक ऐसा शख्स जो आतंकवादियों के वीडियो देखता है और उसके बाद जाकर हमला करता है। क्या ऐसे शख्स का किसी भी तरह से समर्थन किया जा सकता है?

इस सवाल पर वारिश पठान ने कहा, “हमने कभी भी आतंकवादियों का समर्थन नहीं किया। जो भी हुआ है गलत हुआ है और पुलिस इसकी जांच कर रही है। उसके परिवार का बयान आया है कि उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं थी, लेकिन जो भी है.. जांच हो रही है और कोर्ट फैसला करेगा।”