टेक्नोलॉजी की दुनिया की प्रमुख कंपनी गूगल अगले साल तक देश के 100 रेलवे स्टेशनों पर इंटरनेट कनेक्टिविटी बेहतर करने के लिए वाई-फाई की सर्विस चालू कर देगी। यह बात बुधवार को कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई ने कही। अमेरिका की यह कंपनी भारत में सब तक इंटरनेट सुविधा पहुंचाने के प्रयासों पर ध्यान दे रही है और यह परियोजना उसी का हिस्सा है। वह इसे रेलवे के उपक्रम रेलटेल के साथ मिल कर लागू कर रही है।
पिचाई ने ‘गूगल फॉर इंडिया’ कार्यक्रम में कहा, ‘‘दिसंबर 2016 तक 100 स्टेशनों में वाई-फाई की सुविधा होगी। मुंबई सेंट्रल स्टेशन पर वाई-फाई की सुविधा अगले साल जनवरी से चालू हो जाएगी। यह रेलवे मंत्रालय के उपक्रम रेलटेल के साथ भागीदारी में किया जा रहा है।’’ भारतीय रेल की दूरसंचार इकाई, रेलटेल ने गूगल इंडिया की सहयोगी कंपनी के साथ समझौता किया है , जिसके तहत देश भर के 400 स्टेशन में वाई-फाई की व्यवस्था की जाएगी। पिचाई अपनी दो दिन की भारत यात्रा के दौरान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। वह दिल्ली विश्वविद्यालय के एक कॉलेज के छात्रों को भी संबोधित करेंगे।