नवरात्रि महोत्सव के दौरान मुंबई और कोलकाता जैसे बड़े शहरों में मेट्रो ट्रेन की सुविधाओं में इजाफा होगा। मुंबई को लेकर महा मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MMMOCL) ने मंगलवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए यह जानकारी दी है। MMMOCL के मुताबिक मुंबई में एडिशनल मेट्रो सर्विस 7 अक्टूबर से 11 अक्टूबर के बीच जारी रहेंगी। इन तारीखों में 12 ट्रिप्स एक्स्ट्रा होंगी। यह फैसला मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के दिशानिर्देशों के बाद आया है।
त्योहार को लेकर लिया गया फैसला
एमएमआरडीए के महानगर आयुक्त संजय मुखर्जी ने कहा कि त्यौहारों के दौरान बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए यह फैसला लिया गया है। प्रेस विज्ञप्ति लिखा है, “नवरात्रि समारोह में देर रात तक यात्री हिस्सा लेते हैं और उन्हें आने-जाने में तकलीफ ना हो इसलिए 7 अक्टूबर से 11 अक्टूबर के बीच अतिरिक्त मेट्रो सेवाएं प्रदान की जाएंगी। इस दौरान हर दिन 15 मिनट के अंतराल से 12 ट्रिप्स (आना और जाने की सुविधा) रहेगी।
वह कहते हैं,”नवरात्रि एक ऐसा त्योहार है जो लोगों को एक साथ लाता है, और सभी भक्तों और नागरिकों के लिए बेहतर परिवहन सेवा देना हमारी ज़िम्मेदारी है। मेट्रो ट्रेन सेवाओं का एक्सटेंशन करके हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि यात्रियों के पास देर रात के उत्सवों के दौरान एक आसान और आरामदायक यात्रा विकल्प हो।”
कोलकाता में दुर्गा पूजा पर मेट्रो सुविधा
कोलकाता शहर में भी दुर्गा पूजा के आयोजन को देखते हुए पूजा के दौरान 7, 8 और 9 अक्तूबर को सुबह 6.50 से लेकर आधी रात तक मेट्रो ट्रेनें चलेंगी। 12 अक्तूबर दसमी को 174, 13 अक्तूबर एकादशी को 130 ट्रेनें चलाई जाएंगी। वहीं द्वादसी और त्रयोदसी को 236 ट्रेनों का परिचालन होगा। कोलकाता में दुर्गा पूजा के दौरान पंडालों में लोगों की भीड़ के कारण यातायात व्यवस्था चरमरा जाती है। ऐसे में मेट्रो ही लोगों का यातायात का प्रमुख साधन रहता है। हालांकि इस दौरान पूजा देखने वालों की भारी भीड़ के कारण टिकट खिड़की पर भारी भीड़ रहती है। इसलिए यह फैसला लिया जाता है।