मोदी सरकार ने किसानों के लिए एक अहम फैसला लेते हुए रबी की फसलों पर मिनिमम सपोर्ट प्राइस (MSP) बढ़ाने का फैसला लिया है। यह त्योहारी सीजन में किसानों के लिए खुशखबरी है। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का इजाफे (DA Hike) का ऐलान भी किया गया है।
केंद्र सरकार ने 2025-26 के लिए इन फसलों पर बढ़ाया है एमएसपी:
गेहूं – 2275 रुपये से 2425 रुपये
जौ – 1850 रुपये से 1980 रुपये
चना – 5440 रुपये से 5650 रुपये
मसूर – 6425 रुपये से 6700 रुपये
रेपसीड/सरसों – 5650 रुपये से 5950 रुपये
कुसुम – 5800 रुपये से 5940 रुपये
इस फैसले को किसानों के लिए राहत भरा फैसला माना जा रहा है। मोदी सरकार के कैबिनेट की मीटिंग में हुए फैसले के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह ऐलान किया है। जानकारी के लिए बता दें कि रबी की फसलें मानसून की बारिश खत्म होने के बाद सर्दियों में बोई जाती हैं और गर्मियों में काटी जाती हैं, इनकी फसल का मौसम अक्टूबर से अप्रैल तक चलता है। अब सरकार के इस फैसले से इन फसलों की खेती करने वाले किसानों को काफी राहत मिलेगी। उत्तरप्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और बिहार जैसे राज्यों में इन फसलों की खेती बढ़े पैमाने पर होती है।
अश्विनी वैष्णव ने किए कई ऐलान
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि मालवीय ब्रिज, जो बहुत पुराना ब्रिज उसे अब एक नए ढांचे में ढालने का निर्णय हुआ है। जो 150 साल तक चलेगा। यातायात क्षमता के मामले में यह दुनिया के सबसे बड़े पुलों में गिना जाएगा। इसे 2,642 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा।