पंजाब में गोल्डन टेंपल (स्वर्ण मंदिर) और कपूरथला के एक गुरुद्वारा साहिब में बेअदबी की कोशिश के बाद तनाव का माहौल है। इस बीच, पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने बेअदबी की कोशिश पर तल्ख बयानबाजी की है। सिद्धू ने कहा कि जो भी बेअदबी की कोशिश कर रहा है, उसे सरेआम फांसी पर लटका देना चाहिए।
न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा साझा किए गए वीडियो के मुताबिक, नवजोत सिंह सिद्धू ने एक सभा के दौरान कहा, ”राज्य में शांति भंग करने की साजिश रची जा रही है। अगर कहीं भी बेअदबी होती है, चाहे कुरान शरीफ की हो, चाहे भगवत गीता की हो या गुरु ग्रंथ साहिब की, दोषी को सरेआम फांसी पर लटका देना चाहिए।”
तल्ख तेवर के साथ नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, ”गलतियां कोई भी कर सकता है लेकिन ये गलती नहीं है। ये एक कौम को दबाने की साजिश है और एक कौम को खत्म करने की साजिश है। पंजाब गुरु साहिब के एकता और सार्वभौमिक भाईचारे की मजबूत नींव पर बनाया गया है। कोई भी विभाजनकारी ताकत पंजाबी समुदाय के मजबूत सामाजिक ताने-बाने को नष्ट नहीं कर सकती है।”
वहीं, बेअदबी के मामले पर टिप्पणी करते हुए पंजाब कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ ने कहा कि सीमा पार से पंजाब को अस्थिर करने की कोशिश की जा रही है। सुनील जाखड़ ने कहा, ”हमारे बीच राजनीतिक मतभेद हो सकते हैं लेकिन किसी भी पार्टी की इतनी घिनौनी मानसिकता नहीं हो सकती। मेरा मानना है कि सीमा पार से पंजाब को अस्थिर करने के प्रयास किए जा रहे हैं।”
उन्होंने आगे कहा, ”मैं उम्मीद करता हूं कि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों लेकिन हो सकता है कि इस तरह के प्रयास फिर से किए जाएं। आरोपियों के पकड़े जाने के बाद उन्हें पूछताछ के लिए सौंप दिया जाना चाहिए ताकि हम इस तरह के मुद्दों की जड़ तक पहुंच सकें और निर्णायक कार्रवाई की जा सके।”
बता दें कि स्वर्ण मंदिर में बेअदबी के आरोप में एक युवक की इतनी पिटाई की गई कि उसकी मौत हो गई। वहीं, कपूरथला में भी रेहरास साहिब पाठ के दौरान गुरु ग्रंथ साहिब को अपवित्र करने की कोशिश करने वाले युवक की पिटाई के बाद मौत हो गई।