सिद्धू मूसेवाला की हत्या को अब एक साल से ज्यादा का समय हो गया है लेकिन बावजूद इसके गोल्डी बराड़ और सिद्धू मूसेवाला लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। लॉरेंस बिश्नोई अभी जेल में बंद है और उससे जांच एजेसिंया पूछताछ कर रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ गोल्डी बराड़ कनाडा से ऑपरेट कर रहा है।
अब गोल्डी बराड़ एक न्यूज चैनल को दिए गए इंटरव्यू के बाद फिर से सुर्खियों में है। उसने कहा है कि वो मौका मिलते ही सलमान खान को मार देंगे। दूसरी तरफ सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, लॉरेंस बिश्नोई ने पूछताछ में बताया है कि सरकार से सुरक्षा लेने के लिए नेता और व्यापारी उसे पैसे देते हैं ताकि वो उन्हें धमकी भरे फोन कॉल करे और फिर सरकार ऐसे लोगों को सिक्योरिटी प्रदान कर दे।
लॉरेंस बिश्नोई से NIA पूछताछ कर रही हैं। लॉरेंस पर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में भी आरोपी है। दूसरी तरफ गोल्डी बराड़ ने अपने हालिया इंटरव्यू में लॉरेंस बिश्नोई के लिए ‘भाई साहब’ शब्द का प्रयोग किया है, जिससे साफ जाहिर होता है कि जुर्म की दुनिया के इन दोनों कुख्यात अपराधियों के बीच कैसे संबंध हैं। आइए आपको बताते हैं किसे मिले थे लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़।
कैसे हुई गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई की दोस्ती?
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में इस बारे में जानकारी दी गई है। एक अधिकारी ने लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के बारे में बताया हुए कहा कि लॉरेंस बिश्नोई ने पूछताछ के दौरान बताया कि साल 2010 में वह पंजाब यूनिवर्सिटी कैंपस में गोल्ड बराड़ से मिला था। तब गोल्डी बराड़ पंजाब यूनिवर्सिटी के इवनिंग सेशन में बीए कर रहा था। वह कबड्डी खेलता था।
अधिकारी के अनुसार, लॉरेंस ने बताया कि उस दौरान वह एथलेटिक्स की प्रैक्टिस करता था। और वे दोनों अक्सर खेल के मैदान पर मिलते थे। कुछ समय बाद दोनों दोस्त बन गए। गोल्डी बराड़ के पिताजी पुलिस अधिकारी थे और उन्होंने कुछ लोगों से लड़ाई के बाद अपने बेटे को पढ़ाई के लिए कनाड़ा भेज दिया। लॉरेंस बिश्नोई के अनुसार, गोल्डी बराड़ वहां ट्रांसपोर्ट के बिजनेस में है और 70 ट्रक चला रहा है।
लॉरेंस ने किए और भी कई खुलासे
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, NIA ने पूछताछ से मिली जानकारी MHA को दी है। सूत्रों के अनुसार, लॉरेंस ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह हर महीने शराब व्यापारियों, कॉल सेंटर्स से मालिकों, दवा व्यापारियों और रियल एस्टेट से जुड़े लोगों से हर महीने 2.5 करोड़ रुपये की उगाही करता था। लॉरेंस बिश्नोई ने बताया कि वह यूपी में गैंगस्टर धनंजय सिंह, हरियाणा में काला जठेड़ी, राजस्थान में रोहित गोदारा, दिल्ली में रोहित मोई, हाशिम बाबा के साथ मिलकर काम करता है।