एक बाबा से नेकलेस लेने पर महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेन्‍द्र फड़णवीस की पत्‍नी अमृता को तर्कवादियों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। बाबा ने प्रकट तौर पर हवा से नेकलेस निकालकर अमृता को दिया था। यह घटना पुणे के शैक्षणिक संस्‍थान में अवार्ड समारोह के दौरान हुई। मराठी चैनल्‍स पर दिखाए गए वीडियो के अनुसार, बाबा गुरुवानंद स्‍वामी ने अमृता को हवा से नेकलेस निकालकर गिफ्ट किया।

महाराष्‍ट अंधविश्‍वास उन्‍मूलन कमिटी के अध्‍यक्ष अविनाश पाटील ने कहा कि,’मुख्‍यमंत्री को इस मामले में अपना रूख साफ करना चाहिए। जरूरत पड़ने पर माफी भी मांगनी चाहिए। हम बाबा को चुनौती देते हैं कि अगर वे हमारी बताई जगह पर हवा से नेकलेस निकालकर दिखा देंगे तो हम उन्‍हें 21 लाख रुपये देंगे।’

वहीं सोमवार को अमृता ने कहा कि वह चमत्‍कार में विश्वास नहीं करती है। उन्‍होंने कहा कि,’ मैंने एक वरिष्‍ठ व्‍यक्ति को दिए जाने वाले आदर के समान ही उनका अभिवादन किया। मैंंने इन्‍ही संस्‍कारों के साथ बड़ी हुई हूं और अागे भी ऐसा करती रहूंगी। गुरुवानंद स्‍वामी ने आ र्शीवाद रूप में मुझे नेकलेस दिया। मैं किसी भी तरह के चमत्‍कार में विश्‍वास नहीं करती।’