Godda (Jharkhand) Vidhan Sabha Election/Chunav Result 2024: गोड्डा विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती समाप्त हो गई है। यहां 25 राउंड चले वोटों की गिनती में राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार संजय प्रसाद यादव के पक्ष में 109487 वोट गिने गए। ऐसे में वो विजयी रहे।

उन्होंने अपने सबसे करीबी प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के अमित कुमार मंडल को 21471 वोटों से हराया। उन्हें 88016 वोट मिले हैं।झारखंड में दो चरणों में विधानसभा चुनाव हुए थे।

बीजेपी और आरजेडी के बीच मुकाबला

पिछले दो विधानसभा चुनावों से लगातार गोड्डा में बीजेपी जीत रही है। इस बार गोड्डा विधानसभा सीट से आरजेडी के संजय प्रसाद यादव चुनाव लड़ रहे हैं तो वहीं भाजपा ने अपने विधायक अमित मंडल पर ही भरोसा जताया है। आमतौर पर दोनों ही नेताओं के बीच पहले भी टक्कर होती रही है।

पार्टीप्रत्याशी
आरजेडीसंजय प्रसाद यादव
भाजपाअमित मंडल

2019 में बीजेपी ने दर्ज की थी जीत

2019 के विधानसभा चुनाव में गोड्डा विधानसभा सीट से बीजेपी के अमित कुमार मंडल को 87,578 वोट मिले थे। वहीं आरजेडी ने संजय प्रसाद यादव उम्मीदवार बनाया था, जिन्हें 83,066 वोट मिले थे। जबकि जदयू के रविंद्र महतो को 6417 वोट मिले थे। इस प्रकार से बीजेपी उम्मीदवार की 4500 से अधिक वोटों से जीत हुई थी।

उम्मीदवारपार्टीवोट
अमित कुमार मंडलबीजेपी87,578
लुईस मरांडीआरजेडी83,066
रविंद्र महतोजदयू6417

2014 में बीजेपी ने की थी वापसी

वहीं अगर हम 2014 के चुनाव पर नजर डाले तो बीजेपी के रघुनंदन मंडल ने जीत हासिल की थी। भाजपा के रघुनंदन मंडल को 87,158 मिले थे। जबकि आरजेडी के संजय प्रसाद यादव को 52,672 वोट मिले थे। जेडीयू यहां पर तीसरे नंबर पर रही थी, जिसके उम्मीदवार राजेश कुमार साह को 17,329 वोट मिले थे।

उम्मीदवारपार्टीवोट
रघुनंदन मंडलबीजेपी87,158
संजय प्रसाद यादवआरजेडी52,672
राजेश कुमार साहजदयू17,329