उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ में ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही हुई है। इस घटना में अब तक 125 लोगों के गुमशुदा होने की जानकारी सामने आई है। सुरक्षा बल लगातार बचाव कार्य कर रहे हैं और फंसे लोगों को जीवन दान दे रहे हैं। आईटीबीपी ने तपोवन ड्रैम के पास फंसे हुए लोगों को निकाला। फिलहाल 15 लोगों को निकाला जा चुका है और सिलसिला जारी है। बचाए गए एक व्यक्ति ने कहा कि जहां फंसे हुए थे वहां छाती तक पानी भरा हुआ था। टनल के अंदर फंसे व्यक्ति ने कहा कि टनल में पानी भरता चला गया और हमें एहसास तक नहीं हुआ। दो चार घंटे फंसे रहने के बाद आईटीबीपी ने हमें बचाया। एक अन्य व्यक्ति ने बताया कि टनल में अचानक पानी भरने लगा था।
बता दें कि अभी भी कई लोग फंसे हुए हैं जिन्हें कि निकाला जा रहा है। इस आपदा में सबसे ज्यादा नुकसान पावर प्रोजेक्ट को हुआ है। बचाव कार्य लगातार जारी है। चमोली जिले के तपोवन में रैणी गांव में रविवार सुबह ग्लेशियर टूटा जिसके बाद नदियों पर बन रहे पावर प्रोजेक्ट तबाह हो गए।
ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट तो पूरी तरह से तबाह हो गया। स्थानीय लोगों से लेकर कंपनी के लोग जो काम कर रहे थे लापता हैं। कितने लोगों की जान गई है अभी इसका आकलन नहीं किया जा सका है। तपोवन में टनल में काम करने वाले मजदूर फंस गए थे। आईटीबीपी ने मामले में 9-10 शवों को बरामद किया है।
Uttarakhand Glacier Burst LIVE Updates: इससे जुड़े सभी लाइव अपडेट
सीएम रावत ने खुद प्रभावित इलाके का दौरा किया। पीएम मोदी भी लगातार मामले पर नजर बनाए हुए हैं। घटना के बाद नदियों के आसपास के लोगों को अलर्ट कर दिया गया। उत्तर प्रदेश सरकार ने भी मामले में एहतियातन कदम उठाए हैं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें बचाव के काम में लगी हुई हैं।
Avalanche in Uttarakhand LIVE Updates: यहां पढ़ें इससे जुड़े सभी लाइव अपडेट
मालूम हो कि ऋषिगंगा के ऊपरी इलाके में ग्लेशियर फटा था। एनडीआरएफ ने कहा कि प्रोजेक्ट को काफी नुकसान हुआ है। जानकारी दे दें कि चमोली में अकेले 7 पावर प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है।