भारतीय रेलवे की लेट लतीफी की खबरें तो आए दिन छपती रहती हैं, ट्रेनों का लेट होना भी एक ऐसा दस्तूर है जिसे लोग अब स्वीकार कर चुके हैं। लेकिन अगर यही भारतीय रेलवे ऐसी फुर्ती दिखा दे कि कोई लेट चल रही ट्रेन भी टाइम पर आ जाए और सारी व्यवस्थाएं बिल्कुल दुरुस्त हो जाए, तो यह जान हैरानी हो सकती है। लेकिन एक ऐसा मामला ही सामने आ गया है जहां पर रेलवे ने एक शख्स की ना सिर्फ मदद की बल्कि कहना चाहिए उसकी शादी बचा ली।

रेलवे ने कैसे बचाई एक शादी?

मामला मुंबई का है जहां पर चंदी वाघ नाम के शख्स को गींताजलि एक्सप्रेस ट्रेन पकड़नी थी। उसकी शादी होने वाली थी, उसके साथ 34 बाराती भी उसी ट्रेन में चढ़े थे। अब इन सभी लोगों को हावड़ा जंक्शन उतरना था और फिर वहां से सरायघाट एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ी थी, यानी कि दो ट्रेनों का लंबा सफर तय होना था। लेकिन रेलवे की वहीं पुरानी बीमारी और गीतांजलि एक्सप्रेस तीन घंटे देरी से चल रही थी।

नागपुर की फेमस दुकान में चुपके से पहुंचे राहुल गांधी

चंदी वाघ को महसूस होने लगा था कि वो अपने शादी के मंडप में भी टाइम पर नहीं पहुंच पाएगा, उसका विवाह ही खतरे में पड़ने वाला था। लेकिन फिर उसने दिमाग दौड़ाया और सोशल मीडिया पर रेलवे को टैग करते हुए ही एक पोस्ट शेयर कर दी। उसने सिर्फ इतना बताया कि उसकी वर्तमान ट्रेन काफी लेट चल रही है और उसे दूसरी ट्रेन भी पकड़नी है। उसका सारा फोकस इस बात पर था कि उसके साथ कई सारे बाराती भी मौजूद थे।

एक फोन और सरपट दौड़ने लगी ट्रेन

अब सामान्य स्थिति में तो रेलवे शायद ऐसी तमाम शिकायतों पर जवाब भी नहीं देता, लेकिन चंदी वाघ की किस्मत अलग रही और उनकी एक पोस्ट ने रेलवे को पूरी फुर्ती के साथ काम करने पर मजबूर कर दिया। सबसे पहले तो गीतांजलि एक्सप्रेस के ड्राइवर को इस बात की सूचना दी गई और साफ कहा गया कि जल्द से जल्द बिना देरी के हावड़ा पहुंचा जाए।

सामान उठाने में भी रेलवे की मदद

इसके बाद रेलवे ने सरायघाट एक्सप्रेस को भी कुछ देर के लिए हावड़ा जंक्शन पर ही रुकने के लिए कह दिया था। बड़ी बात यह रही कि जब दूल्हे राजा और उनके बाराती हावड़ा पर उतरे, उनके सामान को ले जाने के लिए भी रेलवे ने अपनी तरफ से व्यवस्था कर रखी थी, उनकी तरफ से सुनिश्चित किया गया कि समय रहते सभी ट्रेन चढ़ जाएं। अब बताया जा रहा है कि रेलवे की उस फुर्ती की वजह से चंदी वाघ की शादी संपन्न हो गई है, उनकी तरफ से एक शुक्रिया वाला मैसेज भी सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।