केंद्रीय मंत्री अमित शाह के बाबासाहेब अंबेडकर वाले बयान पर कांग्रेस पूरी बीजेपी पर हमलावर है। कांग्रेस पार्टी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का इस्तीफा मांग रही है। इस बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है। गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी व्याकुल हैं और जनता के आशीर्वाद से ही सत्ता मिलती है।

सत्ता जनता के आशीर्वाद से मिलती है, बेचैनी से नहीं- गिरिराज सिंह

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “राहुल गांधी बेचैन हैं। सत्ता जनता के आशीर्वाद से मिलती है, बेचैनी से नहीं। उन्हें महाराष्ट्र की हार से कुछ सीखना चाहिए और झूठ की राजनीति बंद करनी चाहिए। पूरे कांग्रेस परिवार को बीआर अंबेडकर और भारत से माफी मांगनी चाहिए। राहुल गांधी से लेकर उनके दादा और परदादा तक, सभी ने उनका (बीआर अंबेडकर) अपमान किया। सत्ता झूठ की खेती से नहीं आती है।”

राहुल गांधी ने किया परभणी का दौरा

राहुल गांधी ने सोमवार (23 दिसंबर) को महाराष्ट्र के परभणी का दौरा किया और बीजेपी पर निशाना साधा। राहुल गांधी इस दौरान इसी महीने हुई हिंसा में मारे गए दो लोगों के परिजनों से मुलाकात की थी। परभणी का दौरा करने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि मैं परिवार और उन लोगों से मिला हूं जिन्हें मारा गया और पीटा गया। उन्होंने मुझे पोस्टमार्टम रिपोर्ट, वीडियो, तस्वीरें दिखाईं। यह 100% हिरासत में हुई मौत का मामला है।

कभी मंदिर कभी कूप और अब बावड़ी… संभल में ASI को लगातार मिल रहे ‘सनातन’ के सबूत

दो लोगों की मौत पर राहुल गांधी ने कहा, “उनकी हत्या की गई है और मुख्यमंत्री ने पुलिस को संदेश देने के लिए विधानसभा में झूठ बोला था। इस युवक की हत्या इसलिए की गई क्योंकि वह दलित था और संविधान की रक्षा करना चाहता है। इस मामले को तुरंत सुलझाया जाए और जिन्होंने ऐसा किया है उन्हें सजा मिलनी चाहिए। कोई राजनीति नहीं की जा रही है। विचारधारा जिम्मेदार है, क्योंकि मुख्यमंत्री ने यह बयान दिया है इसलिए मुख्यमंत्री जिम्मेदार हैं। जिन्होंने उन्हें मारा है वे जिम्मेदार हैं और जितनी जल्दी हो सके कार्रवाई होनी चाहिए।”

बता दें कि अंबेडकरवादी सोमनाथ सूर्यवंशी और विजय वाकोडे विरोध प्रदर्शन में भाग लेने के दौरान मारे गए थे। हालांकि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हाल ही में राज्य विधानसभा में कहा कि सूर्यवंशी ने मजिस्ट्रेट से कहा था कि उन्हें प्रताड़ित नहीं किया गया था। इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज में क्रूरता का कोई सबूत नहीं मिला है। फडणवीस ने पहले ही परभणी हिंसा की न्यायिक जांच की घोषणा कर दी है। पढ़ें महाराष्ट्र के परभणी का एक परिवार कर रहा न्याय की गुहार