अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने आल इंडिया युनाईटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) प्रमुख बदरुद्दीन अजमल को जमकर फटकार लगाई है। उन्होंने कहा है कि अजमल इस्लाम को बच्चा पैदा करने की फैक्ट्री मानते हैं। गिराराज ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल के जरिए एक ट्वीट के जरिए उन पर हमला बोला है।

गिरिराज ने ट्वीट किया ‘बदरुद्दीन अजमल की नजर में हिंदुस्तान में इस्लाम सिर्फ बच्चा पैदा करने की फैक्ट्री है..क्या ईरान इंडोनेशिया मलेशिया इत्यादि अन्य देश में इस्लाम नहीं जिन्होंने जनसंख्या नियंत्रण के लिए कारगर उपाय किए हैं??’ बीजेपी सांसद ने कहा कि ‘मुस्लिम नेता अपनी संस्कृति और मिशन के तहत ऐसे बयान दे रहे हैं।’

दरअसल बदरुद्दीन अजमल ने असम सरकार की उस नीति पर सवाल खड़े किए हैं जिसमें दो से ज्यादा बच्चे पैदा करने वालों को सरकारी नौकरी न देने का फैसला किया गया है। उन्होंने कहा है कि मुस्लिमों को सरकारी नौकरी नहीं मिलनी, इसलिए नए नियम पर मुसलमान ज्यादा ध्यान न दें और ज्यादा बच्चे पैदा करें।

उन्होंने कहा है कि मुस्लिमों को ऐसी तालीम दी जाए जिससे वह खुद तरक्की कर सकें और हिंदुओं को भी नौकरी दे सकें। सरकार मुसलमानों को नौकरी न देने के लिये यह प्रस्ताव लायी है लेकिन मुस्लिम किसी की नहीं सुनेंगे और संतानोत्पत्ति जारी रखेंगे।

गिरिराज ही नहीं बीजेपी के मुस्लिम नेता शहनवाज हुसैन ने भी एआईयूडीएफ प्रमुख के इस बयान पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि क्या अब मुसलमान उनसे पूछकर पैदा करेंगे। मालूम हो कि असम सरकार ने यह फैसला लिया था कि दो बच्चों से अधिक वालों को सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी।

मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल की कैबिनेट की तरफ से लिए इस फैसले के अनुसार 1 जनवरी साल 2021 से दो बच्चों से अधिक वाले सरकारी नौकरी के लिए पात्र नहीं होंगे। इस फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अजमल ने कहा था कि इस्लाम सिर्फ दो बच्चे पैदा करने में विश्वास नहीं रखता है। जिन लोगों को इस दुनिया में आना है उन्हें कोई रोक नहीं सकता है।