जहां एक ओर लालू- नीतीश बार-बार बीजेपी पर जुवानी हमला कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी के नेता भी चुनाव के दौरान प्रतिद्वंद्वी नेताओं के बीच वार-पलटवार का कर रहे हैं।
हाल ही BJP सांसद गिरिराज सिंह ने CM नीतीश कुमार का एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वे तांत्रिक के पास पहुंचे हुए हैं। गिरिराज सिंह ने आरोप लगाया है कि नीतीश कुमार RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद से छुटकारा पाने के लिए तांत्रित के पास गए थे। वीडियो जून, 2014 का बताया जा रहा है। इसमें तांत्रिक नीतीश के सामने ही ‘लालू मुर्दाबाद’ कहता नजर आ रहा है।
अब नितिश ने दिया लालू को धोखा ..नितिश और नितिश के बाबा ने बनाया ‘लालू मूर्दाबाद’ का प्रोग्राम .ये किसी का सगा नही https://t.co/LNuJ1xeuCk
— Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) October 23, 2015
गौरतलब है एक समय था जब लालू- नीतीश एक दूसरे का चेहरा देखना भी पसंद नहीं करते थे और दोनों ने मिलकर बिहार से बीजेपी को बाहर करने का ठान बैठे हैं।
गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया। इसमें वह एक तांत्रिक के पास देखे जा रहे हैं।
हालांकि वीडियो में कोई आवाज स्पष्ट सुनाई नहीं दे रही लेकिन तांत्रिक बाबा ये कहते दिख रहे हैं कि लालू मुर्दाबाद…। इस वीडियो के बारे में जब लालू से पूछा गया तो उन्होंने सिर्फ इतना जवाब दिया कि वह खुद सबसे बड़े तांत्रिक हैं।
लगातार ब्रेकिंग न्यूज, अपडेट्स, एनालिसिस, ब्लॉग पढ़ने के लिए आप हमारा फेसबुक पेज लाइक करें, गूगल प्लस पर हमसे जुड़ें और ट्विटर पर भी हमें फॉलो करें

