Giriraj Singh Sambhal Violence: संभल में हो रही हिंसा को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर हमला बोल दिया है। गिरिराज सिंह ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा है कि कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति करती है और उसको मुसलमान वोट दिखता है, इसीलिए वे लोग संभल जा रहे हैं लेकिन हिंदुओं के लिए उनकी जुबान नहीं खुलती है।
कांग्रेस ने कहा है कि पार्टा का एक प्रतिनिधिमंडल संभल जाएगा। 2 दिसंबर को कांग्रेस का ये प्रतिनिधिमंडल संभल जा सकता है। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय करेंगे। इसमें पार्टी के कई बड़े नेता भी शामिल हो सकते हैं।
बताना होगा कि संभल की एक जिला अदालत के आदेश के बाद शाही जामा मस्जिद का सर्वे करने का आदेश दिया गया था। सर्वे करने के लिए जब टीम वहां पहुंची तो इसके विरोध में पत्थरबाजी हुई और इसके बाद हिंसा भड़क गई और चार लोगों की मौत हो गई। मरने वालों के नाम नईम गाजी, बिलाल अंसारी, अयान अब्बासी और कैफ अल्वी हैं।
संभल हिंसा मामले में उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन किया है। योगी सरकार ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस डीके अरोड़ा की अध्यक्षता में 3 सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन किया है। इस आयोग में रिटायर्ड जस्टिस डीके अरोड़ा के अलावा रिटायर्ड आईएएस अमित मोहन प्रसाद और पूर्व डीजीपी एके जैन भी शामिल हैं।
सपा ने किया था मुआवजे का ऐलान
शनिवार को दिन भर समाजवादी पार्टी के नेताओं को संभल पहुंचने से रोकने को लेकर भाजपा और सपा आमने-सामने रहे। सपा के किसी भी नेता को संभल नहीं पहुंचने दिया गया था। समाजवादी पार्टी ने शनिवार को ऐलान किया था कि वह इस हिंसा में मारे गए लोगों के परिवार को पांच-पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता देगी। संभल में हिंसा को लेकर भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच बयानबाजी का दौर भी तेज है।
पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूछा था कि संभल की शाही जामा मस्जिद में दोबारा सर्वे क्यों कराया गया? उन्होंने कहा कि संभल में शांति होनी चाहिए और बीजेपी कभी शांति को पसंद नहीं करती।
अजमेर शरीफ की दरगाह को लेकर भी विवाद चल रहा है। इसे लेकर जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने क्या कहा, क्लिक कर पढ़िए इस खबर में।