आज प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन है, उन्हें अलग-अलग देशों के नेता इस मौके पर बधाइयां दे रहे हैं। इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने भी पीएम मोदी को बधाई संदेश दिया है। उन्होंने सोशल साइट एक्स पर पीएम मोदी को बधाई दी है। जॉर्जिया मेलोनी ने लिखा,”भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। मुझे विश्वास है कि हम इटली और भारत के बीच अपनी मित्रता और सहयोग को मजबूत करते रहेंगे, ताकि हम वैश्विक चुनौतियों का मिलकर सामना कर सकें।”
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 74 साल के हो गए हैं। पीएम ने अपने 74वें जन्मदिन पर भुवनेश्वर के गड़कना में 26 लाख पीएम आवास योजना के मकानों का उद्घाटन किया।
किस-किस ने किया विश?
पीएम मोदी को उनके 74वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं देते हुए त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा, “दूरदर्शी नेता और मां भारती के महान सपूत माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। एक मजबूत, समृद्ध भारत के लिए आपका विजन हर दिल में गूंजता है। आपका गतिशील नेतृत्व और अटूट समर्पण भारत को बदलता रहे और पीढ़ियों को प्रेरित करता रहे!”