लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर कहा है कि देश के युवा, छात्र और देश की Gen Z संविधान को बचाएंगे, लोकतंत्र की रक्षा करेंगे और वोट चोरी को रोकेंगे। कांग्रेस सांसद के द्वारा गुरुवार को की गई पोस्ट में राहुल गांधी ने कहा है कि वह हमेशा युवाओं, छात्रों और Gen Z के साथ खड़े हैं।

पोस्ट के अंत में उन्होंने जय हिंद लिखा है।

नेपाल में आठ और नौ सितंबर को Gen Z प्रदर्शनकारियों के द्वारा किए गए हिंसक विरोध प्रदर्शनों में तीन पुलिसकर्मियों समेत कम से कम 72 लोगों की मौत हो गई थी। इस हिंसक प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को पद से हटना पड़ा था।

नेपाल में हुए हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बाद Gen Z शब्द भारत में भी जबरदस्त चर्चा में आ गया है। इधर, राहुल गांधी ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दो विधानसभा सीटों में वोटों की हेराफेरी का आरोप लगाया है।

राहुल का आरोप- राजुरा सीट पर वोटों की हेराफेरी हुई, इस सीट पर कितनी बार जीती है कांग्रेस?

चुनाव आयोग पर हमलावर हैं राहुल

राहुल गांधी पिछले कई महीनों से चुनाव आयोग पर हमलावर हैं। उनका कहना है कि लोकसभा चुनाव 2024 के साथ ही पिछले साल हुए महाराष्ट्र, हरियाणा के विधानसभा चुनाव में भी वोटों की चोरी की गई।

राहुल गांधी ने कर्नाटक के आलंद और महाराष्ट्र की राजुरा विधानसभा सीट पर वोटर लिस्ट में गड़बड़ी किए जाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आलंद विधानसभा सीट पर मतदाताओं के नामों को हटाने का काम एक ऑटोमेटेड सॉफ्टवेयर के जरिए किया गया जबकि चंद्रपुर जिले के राजुरा में 6850 ‘फर्जी ऑनलाइन एडिशन’ किए गए।

चुनाव आयोग ने खारिज किए दावे

राहुल गांधी के द्वारा किए गए दावों को चुनाव आयोग ने खारिज कर दिया। आयोग ने उनके दावों को गलत और निराधार बताया। चुनाव आयोग ने कहा कि वोट ऑनलाइन डिलीट नहीं किए जा सकते हैं।

वोटर लिस्ट से कौन डिलीट करवा सकता है नाम? जानें क्या है पूरी प्रक्रिया