प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधानसभा चुनावों के बाद पहली बार रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की। मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 87वें संस्करण में अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने विश्वास जताया कि सभी भारतीय मिलकर ‘आत्मनिर्भर भारत’ का सपना जरुर पूरा करेंगे। उन्होंने जीईएम पोर्टल (GeM Portal) का जिक्र किया और कहा कि पिछले एक साल में जीईएम पोर्टल के जरिए सरकार ने एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की चीजें खरीदी हैं और देश के कोने-कोने से करीब-करीब सवा-लाख लघु उद्यमियों और छोटे दुकानदारों ने अपना सामान सरकार को सीधे बेचा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि एक जमाना था जब बड़ी कम्पनियां ही सरकार को सामान बेच पाती थीं लेकिन अब देश बदल रहा है और पुरानी व्यवस्थाएं भी बदल रही हैं। पीएम मोदी ने कहा कि छोटे से छोटा दुकानदार भी जीईएम पोर्टल पर सरकार को अपना सामान बेच सकता है। यही तो नया भारत है। ये न केवल बड़े सपने देखता है बल्कि उस लक्ष्य तक पहुंचने का साहस भी दिखाता है, जहां पहले कोई नहीं पहुंचा हो। प्रधानमंत्री ने कहा कि इसी साहस के दम पर हम सभी भारतीय मिलकर आत्मनिर्भर भारत का सपना भी जरुर पूरा करेंगें।

‘मन की बात’ कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि एक समय में भारत से निर्यात का आंकड़ा कभी 100 बिलियन, कभी डेढ़-सौ बिलियन, कभी 200 सौ बिलियन तक हुआ करता था और आज भारत 400 बिलियन डॉलर यानी 30 लाख करोड़ के निर्यात तक पहुंच गया है। पीएम मोदी ने कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि नए-नए उत्पाद नए-नए देशों को भेजे जा रहे हैं। अब आप दूसरे देशों में जाएंगे, तो ‘मेड इन इंडिया’ उत्पाद पहले की तुलना में कहीं ज्यादा नजर आएंगे।

सरकार ने 2016 में शुरू किया था GeM पोर्टल

केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों और विभागों द्वारा वस्तुओं और सेवाओं की ऑनलाइन खरीद के लिए 9 अगस्त 2016 को गवर्नमेंट ई-मार्केट (जीईएम) पोर्टल लॉन्च किया गया था। वर्तमान में सरकारी विभागों, मंत्रालयों, सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों, राज्य सरकारों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों को इस पोर्टल के माध्यम से लेनदेन करने की अनुमति है। इस पोर्टल पर स्टेशनरी से लेकर वाहनों तक की विस्तृत रेंज मौजूद है। ऑटोमोबाइल, कंप्यूटर और ऑफिस फर्नीचर वर्तमान में सबसे ज्यादा खरीदे जाने वाले प्रोडक्ट हैं। इसके अलावा, ट्रांसपोर्टेशन, लॉजिस्टिक्स, वेस्ट मैनेजमेंट, वेब कास्टिंग और एनालिटिक्स समेत अन्य सेवाएं भी मौजूद हैं।