Gautam Adani US Fraud Case: भारतीय उद्योगपति और अडानी ग्रुप के प्रमुख गौतम अडानी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इसकी वजह यह है कि अमेरिका में उनके खिलाफ एक सोलर एनर्जी का कॉन्ट्रैक्ट पाने के लिए भारतीय अधिकारियों को रिश्वत देने का आरोप हैं। अमेरिकी जांच एजेंसी ने गौतम अडानी समेत 7 लोगों को धोखाधड़ी और रिश्वत देने का आरोपी बनाया है। इस मामले में अब उनके खिलाफ अरेस्ट वॉरंट भी जारी किया है।
अमेरिकी जांच एजेंसी SEC का आरोप है कि गौतम अडानी की कंपनी ने 2 बिलियन डॉलर का कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए भ्रष्टाचार किया है। खास बात यह भी है कि जांच एजेंसी ने यह भी बताया है कि इन रिेश्वत के मामलों में बातचीत के लिए कोड नेम का इस्तेमाल किया जाता था।
Adani Case: रिश्वत में किन कोड नेम का होता था इस्तेमाल
जांच एजेंसी ने इस केस में रिश्वत के लिए इस्तेमाल होने वाले कोड का भी खुलासा किया गया है। इसमें गौतम एस अडानी का कोड नेम ‘SAG’, Mrs A’, ‘Nemero Uno’ या ‘The Big Man’ बताया गया है। इसके अलावा अडानी ग्रीन के पूर्व सीईओ विनीत जैन का कोड नेम ‘V’, ‘Snake’ और ‘Nemero Uno Minus One’ बताया गया है। बताया यह भी जाता है कि सारी रिश्वत के मामले में इन्ही कोड नेम का इस्तेमाल होता है।
गौतम अडानी पर अमेरिका में क्या-क्या लगे हैं आरोप
अडानी ग्रुप ने अमेरिका ने कैंसिल किया बॉन्ड
एक तरफ जहां अमेरिका में अडानी पर 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा की रिश्वत से लेकर धोखाधड़ी के आरोप लगे, तो दूसरी ओर अडानी ग्रुप ने अमेरिका में 600 मिलियन का बॉन्ड कैंसिल कर दिया है। इस मामले में अभी तक तमाम तरह के आरोप लग रहे हैं लेकिन अडानी ग्रुप की तरफ से इस पर कोई बयान नहीं आय़ा है।
अडानी के खिलाफ फिर देश में विपक्ष ने खोला मोर्चा
कांग्रेस ने अडानी ग्रुप पर उठा दिए सवाल
वहीं अमेरिका में गौतम अडानी पर आरोप लगने की खबरों के बाद कांग्रेस पार्टी अडानी ग्रुप और केंद्र सरकार पर हमलावर हो गई। कांग्रेस महासचिव गौतम अडानी के खिला अमेरिकी एजेंसियों द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद हमारी यह मांग सही साबित होती है कि अडानी मामले में जेपीसी का गठन हो, जो कि पूरे मामले की जांच करें।