Gautam Adani: एशिया (Asia) के सबसे बड़े उद्योगपति गौतम अडानी (Businessman Gautam Adani) ने इंडिया टीवी के कार्यक्रम ‘आप की अदालत’ (Aap Ki Adalat) में बताया कि कैसे उन्होंने मौत को नजदीक से देखा था। साल 2008 में मुंबई टेरर अटैक (Mumbai Terror Attack) में गौतम अडानी भी उन लोगों में से एक थे जो कि होटल ताज (Hotel Taj) में फंस गए थे। गौतम अडानी ने इस इंटरव्यू में बताया कि वो कैसे इस मुसीबत से निकले थे। अडानी (Adani) ने इस दौरान ये भी बताया कि कैसे वो सफलता के शिखर पर पहुंचे। अडानी ने ये भी बताया कि जब हमारे बस के बाहर की कोई बात हो तो उसको लेकर कोई चिंता नहीं करनी चाहिए।

अडानी ने जीवन के अनसुने किस्सों पर बात की

इस इंटरव्यू में अडानी ने ये भी बताया कि कई बार ऐसा भी हुआ है जो वो खुद विपरीत परिस्थितियों में फंस गए थे। आइए आपको बताते हैं कि अडानी ने इस दौरान और क्या-क्या बातें बताईं। गौतम अडानी का ये इंटरव्यू शनिवार (7 जनवरी) को इंडिया टीवी के आप की अदालत कार्यक्रम में हुआ। इस इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उन्होंने कैसे यहां तक का सफर तय किया। इस इंटरव्यू में दुनिया के तीसरे सबसे अमीर आदमी अपने निजी जीवन के बारे में बिजनेस के अलावा कई अनसुने किस्सों के बारे में भी चर्चा की थी। अडानी ने बताया कि वो दो बार अपने जीवन में मौत का सामना कर चुके हैं।

गौतम अडानी का हुआ था अपहरण फिर भी पूरी नींद सोए थे

गौतम अडानी ने इस इंटरव्यू के दौरान अपने जीवन वो अनसुना किस्सा बताया जिसके बारे में बहुत कम लोगों को ही जानकारी है। अडानी ने बताया वो 90 का दशक था जब उनका अपहरण हो गया था। अडानी ने कहा कि ये बुरा वक्त होता है ऐसे वक्त को भूल जाने में ही अच्छा होता है। उन्होंने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने उनका अपहरण करने के बाद अगले ही दिन छोड़ दिया था। अडानी ने बताया कि वो उस रात भी एक अच्छी नींद सोए थे। अडानी ने बताया खुद को परिस्थिति के मुताबिक ढाल लेना चाहिए।

26/11 टेरर अटैक के समय ताज में थे अडानी

गौतम अडानी ने बताया कि दूसरी बार साल 2008 में उनका मौत से तब सामना हुआ था जब मुंबई में ताज होटल पर आतंकवादियों ने हमला बोल दिया था। 26 नवंबर 2008 को गौतम अडानी उस समय मुंबई में ही थे जब मुंबई टेरर अटैक हुआ था। गौतम अडानी ने बताया, ‘जब मुंबई टेरर अटैक हुआ था तब मैं होटल में ही था और जब पहली राउंड फायरिंग हुई थी तो उसे मैने अपनी आंखों से देखा था।’ इस हादसे को याद करते हुए इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि जिंदगी में मैंने दो बार मौत का सामना किया था।